Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर ने क्यों छोड़ दिया था 'इमली' सीरियल, खुद बताई सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों पॉपुलर शो बिग बॉस में नजर आ रही है, चलिए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ मजेदार किस्से।

sumbul touqeer khan imlie serial

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘इमली’ की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। अभिनेत्री को 'इमली सीरियल' में काफी अच्छी पहचान मिली थी। इन दिनों वह बिग बॉस के घर में नजर आ रही है। दर्शक भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। घर में जैसे ही उनकी एंट्री हुई उनके इमली के किरदार को लेकर चर्चा शुरू हो गई, तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों सुंबुल तौकीर खान ने इमली का किरदार छोड़ा।

रोते नजर आई सुंबुल

हाल ही में बिग बॉस हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। शो के प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि सुंबुल साजिद खान, अब्दुल राजिकऔर गोरी नागोरी के साथ बैठी हुई हैं। इस दौरान सुंबुल रोते हुए कहती हैं कि बिग बॉस के घर में अन्य कंटेस्टेंट्स द्वारा मुझे सीरियसली नहीं लिया जाता है। उनको ऐसे देख उनके फैंस काफी ज्यादा नराज भी नजर आए हैं।

सुंबुल ने आगे क्या कहा

imlie serial

सुंबुल तौकीर खान रोते हुए ही आगे कहती हैं कि 'सब मुझे नासमझ बच्ची समझते हैं। लोगों को यह समझने की जरूरत है कि मैं एक बच्ची नहीं हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं खुश रहती है और खुद चीजों को इंजॉय करती हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बेवकूफ हूं'।

इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस में फेम पाने के बाद गायब हो गए ये सदस्य, जानें कौन है लिस्ट में शामिल

इमलीसीरियलछोड़ने की क्या थी वजह

imlie fame actress

एक इंटरव्यू में इमली ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि आखिर क्यों उन्होंने इमली के किरदार को छोड़ने का फैसला किया था? इमली कहती हैं कि ' यह फैसला उनका बिलकुल भी नही था। इस बात का फैसला शो के मेकर्स ने लिया था। मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं इतनी जल्दी इस शो को अलविदा कह दूंगी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि आगे बढ़ना कितना ज्यादा जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंःसलमान खान से खौफजदा थीं सुंबुल, जानें फिर कैसे इमली ने 'बिग बॉस 16' के लिए भरी हामी

शो से बाहर निकलना था जरुरी

आपको बता दे कि इमली ने आगे यह भी कहा था कि ' अगर मैं इस शो से बाहर नहीं निकलती तो मैं कभी भी आगे नहीं बढ़ पाती। बता दें कि एक्ट्रेस को बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे ज्यादा रकम मिल रही है। हालांकि उन्हे बिग बॉस हाउस में रहने के कितने पैसे मिल रहे है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Sumbul Touqeer Khan Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP