कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 रिलीज हो चुका है। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री के रूप में उभरी सुंबुल तौकीर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। महज 8 साल की उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली सुंबुल तौकीर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से पहले कभी भी यह शो नहीं देखा था।
इतना ही नहीं आपकी पसंदीदा इमली को शो से जुड़े एक शख्स से काफी डर भी लगता है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने डर के बारे में भी बताया है। चलिए जानते हैं सुंबुल ने 'बिग बॉस' मे आने को लेकर क्या-क्या खुलासे किए थे।
इंविटेशन मिलने पर देखें सारे पुराने वीडियो
हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में आपकी चहेती इमली यानी सुंबुल ने बताया कि उन्होंने तब तक सलमान खान का शो नहीं देखा जब तक कि उन्हें इसका इंविटेशन नहीं मिला था। बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनने का मौका मिलने के बाद सुंबुल ने बिग बॉस के पुराने सभी एपिसोड्स देखे।
शो का ऑफर ठुकराना चाहती थी
बता दे कि खुद सुंबुल तौकीर खान ने कहा कि जब उन्हें बिग बॉस में आने के पहले टीम के द्वारा दिए गए वीडियो देखे तो एक बार तो उन्होंने इस शो का ऑफर ठुकराने के बारे में भी सोच लिया था। वह वीडियो देखकर ही काफी ज्यादा घबरा गई थी।
इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस में फेम पाने के बाद गायब हो गए ये सदस्य, जानें कौन है लिस्ट में शामिल
काफी ज्यादा डर गई थीं सुंबुल
अपनी बात रखते हुए बताया, 'सच कहूं तो में मेरे पास इस शो में पार्ट लेने के लिए कोई खास वजह नहीं थी। जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने हामी भरने से पहले अपने पापा से पूछना जरूरी समझा। मेरे पापा ने मुझे पिछले कुछ सीजन्स के एपिसोड देखने को कहा क्योंकि मैंने कभी भी बिग बॉस फॉलो नहीं किया था। जब मैंने एपिसोड देखा तो मैं काफी घबरा गई और मैंने सोच लिया था कि मैं इसके लिए ना कह दूगी।
इसे जरूर पढ़ें-बिग बॉस के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सीजन, जिनमें जमकर हुआ प्यार, तकरार और वार
सलमान खान से लगता है डर
सुंबुल आगे कहती है 'मैंने अपने पापा से कहा कि मैं यह शो किसी कीमत पर नहीं करूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे समझाते हुए हिम्मत दी कि मैं यह कर सकती हूं। फिर फाइनली मैंने इस शो में आने का फैसला किया। इसके साथ ही सुंबुल ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए वह बोलीं-'मुझे सलमान सर से बहुत डर लगता है क्योंकि वह वीकेंड का वार एपिसोड में वह बहुत डांट लगाते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Sumbul Touqeer Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों