बिग बॉस 14 के फिनाले में अब कुछ ही वक्त बचा है। जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। वहीं बीते कुछ दिनों से राखी सावंत लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल राखी सावंत शो में कई बार कह चुकी हैं कि वो अभिनव शुक्ला को पसंद करती हैं। शुरुआत में रुबीना और अभिनव इसे मजाक समझ रहे थे, लेकिन समय के साथ राखी का पागलपन बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पति रितेश को लेकर फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। यह देख राहुल वैद्य काफी हैरान हुए और उन्हें चुप कराने लगे। राखी राहुल को बताती हैं कि उनका पति पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। यह सुनकर राहुल हैरान हो जाते हैं और उन्हें चुप हो जाने के लिए कहते हैं। बता दें कि घर के अंदर भी राखी अक्सर अपने पति को लेकर बात करती आईं हैं।
राखी के भाई ने क्या कहा?
हाल ही में जारी वीडियो में राखी सावंत राहुल को बताती हैं कि वह अपने पति को किसी और से नहीं बांट सकती। मेरी मां इसलिए बीमार हुई है, यह सबकुछ सोच-सोच कर। मैंने क्या कुछ नहीं किया, लेकिन उसने मुझे इस सच के बारे में नहीं बताया। बता दें कि राखी के पति रितेश दुनिया के लिए एक रहस्य बने हुए हैं। राखी ने बताया था कि उनके पति एक बिजनेसमैन है और वह विदेश में रहते हैं, लेकिन उनके पास न तो रितेश की कोई तस्वीर है और न ही उन्हें किसी ने देखा है।
View this post on Instagram
वहीं इस मामले पर राखी के भाई राकेश का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मैं एक बात क्लीयर कर देना चाहता हूं कि मेरी बहन शादीशुदा है और मेरे जीजू रितेश कोई मनगढंत किरदार नहीं हैं। वह असलियत में है और पोलैंड में रहते हैं। राकेश ने आगे बताया कि इस शादी में दोनों तरफ के परिवार मौजूद थे। मेरे मामाजी और मामीजी भी इस शादी में शामिल हुए थे। ऐसे में राखी को कोई झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। जब राखी ने शादी नहीं की थी तो शादीशुदा होने का नाटक नहीं किया लेकिन अब जब हो चुकी है तो पूरी दुनिया को बता दिया।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 14: बिग बॉस हाउस में जब रुबीना दिलाइक की आंखों से छलके आंसू
राखी पर भड़के ये सेलेब्स
बिग बॉस के घर में राखी का एंटरटेमेंट अब लोगों को इरिटेट कर रहा है। शो में राखी अभिनव और रुबीना को लगातार परेशान कर रही हैं। अभिनव के प्रति उनका पागलपन देखकर कई स्टार्स उनपर जमकर बरस रहे हैं। हालांकि इस मामले पर बीतें वीकेंड के वार में सलमान खान ने राखी सावंत का सपोर्ट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया कई सेलेब्स ने ट्वीट कर भाईजान पर गुस्सा निकाला था। इस लिस्ट में विशाल सिंह, गौतम हेगड़े, मुनमुन दत्ता, राहुल महाजन आदि शामिल हैं।
टीवी एक्टर विशाल सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा था राखी घर में बहुत ज्यादा हो रही है, मैं उनका फैन था, लेकिन अब जो वो कर रही हैं वह काफी इरिटेटिंग है। यहीं नाड़ा अगर किसी लड़की का खुला होता तो क्या ये एंटरटेमेंट होता ?
Rakhi is getting too much in the house 💔 I’ve been a fan but what she is doing right now is super irritating n annoying to me. Yeh he naada agar kisi ladke ne ladki ka khola hota, toh Kya woh entertainment hota....!!!!!!!!!!!!!!!!!
— vishal singh (@Vishal_singh786) January 30, 2021
राइटर और एक्टर गौतम हेगड़े ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वीकेंड के वॉर को अब तक का सबसे खराब एपिसोड बताया। उन्होंने शो में अभिनव और रुबीना के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर सलमान खान पर भी निशाना साधा। अभिनव एक जेंटलमैन है और कोई भी उनसे दूर नहीं जा सकता है। जो दर्शक शो देखते हैं और जिन्होंने उनके साथ काम किया है वह उसे अच्छी तरह जानते हैं।
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी ट्वीट कर के राखी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि शो में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को इस तरह देखकर बहुत बुरा लग रहा है। शो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों राखी के इस बर्ताव से कितने परेशान हैं, लेकिन फिर भी राखी को डांट नहीं पड़ी। सब कुछ मनोरंजन नहीं होता है।
So sad to see #AbhinavSukla and #RubinaDilaik getting badly cornered in today’s episode. The guy clear looks traumatised with Rakhi’s behaviour and words. Still Rakhi was left with a little scolding and that’s it. Not everything is entertainment. There’s a thin line #BiggBoss14
— Munmun Dutta (@moonstar4u) January 30, 2021
इसके अलावा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि कि मुझे हैरानी हो रही है कि राखी अभिनव को टॉर्चर कर रही हैं, लेकिन उन्हें डांट नहीं पड़ी। जिस तरह उन्होंने अभिनव की पैंट का नाड़ा खींचा यह काफी गलत है, लेकिन इसके बावजूद राखी को सपोर्ट करना, यह सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें:क्या रुबीना दिलाइक के खिलाफ है बिग बॉस मेकर्स, आप ही बताएं
बिग बॉस में राखी का एंटरटेमेंट
बॉस 14 में राखी सावंत एंट्री करते ही अपनी अतरंगी हरकतों से लोगों को एंटरटेन करती नजर आईं थीं। इस दौरान उनकी बातें और हरकतें लोगों को खूब हंसाती थीं, लेकिन समय के साथ उनकी एक्टिविटी लोगों को हैरान कर रही है। टास्क के दौरान उनकी हरकतें शुरुआत में नजर अंदाज की गईं थीं, लेकिन अभिनव को लेकर उनका पागलपन अब लोगों को इरिटेट कर रहा है। राहुल महाजन की धोती खोलने से लेकर बॉडी पर अभिनव का नाम लिखना आदि जैसी कई हरकते हैं जिसे देख फैंस काफी हैरान हुए।
I am watching you #rakhisawant 👿👿👿What you are trying to do with my bro #abhinavshukla#biggboss14#bb14@vootselect@colorstv you will do down coz of your karma
— Rahul Pramod Mahajan (@TheRahulMahajan) January 30, 2021
आपको बता दें कि राखी की इन हरकतों पर राहुल कई बार बयान दे चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'राखी सावंत मैं तुम्हें देख रहा हूं. तुम मेरे भाई अभिनव शुक्ला के साथ क्या करने की कोशिश कर रही हो। अपने कर्मों की वजह से तुम बर्बाद हो जाओगी'। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस श्रृष्टि रोड़े और एकता कौल ने भी उन्हें सपोर्ट किया था।
Recommended Video
यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलाइक से जुड़ी और भी अपडेट्स पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों