हालांकि कुछ लोगों को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला एक सख्त और घमंडी इंसान है, लेकिन एक्टर दिल से काफी नरम होने का दावा करते हैं; खासकर जब उनकी मां की बात आती है। वुमेन डे के मौके पर, बिग बॉस 13 के विनर ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के सभी संघर्षों को याद किया और यह भी बताया कि वह उनकी लाइफ का सबसे स्पेशल व्यक्ति है। उन्होंने उस समय को भी याद किया, जब उनके पिता का निधन हो गया था और उनकी मां शक्ति का एक चट्टान बनकर उनके लिए खड़ी थीं।
बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर के सिद्धार्थ शुक्ला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां टीवी के सबसे विवादित और फेमस शो के दौरान और शो को जीतने के बाद वह लगातार सुर्खियों में ही बने हुए है। यहां तक कि सिद्धार्थ शुक्ला के लिए यह भी कह दिया गया था कि वह बिग बॉस सीजन-13 के फिक्स विनर है। लेकिन हम आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मां को बहुत प्यार करते हैं और उनका मानना है कि वह आज जो कुछ हैं अपनी मां के कारण हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला ने लाइव चैट पर बताए अपने 'Marriage Plans'
कहते है कि हर कामयाब इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है। वह महिला आपकी बहन, मां या वाइफ कोई भी हो सकती है। हर किसी ने वुमेन डे के मौके पर अपनी जिंदगी में इस अहम महिला का जिक्र किया और वुमेन डे की बधाई भी दी। इंटरनेशनल वुमेन डे के मौके पर सिद्धार्थ ने भी अपनी मां और बहन के लिए स्पेशल पोस्ट किया है।
इंटरनेशनल वुमेन डे के मौके पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के हवाले से सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मां को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि ''मेरी मां मेरी लाइफ की शुरुआत से ही सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति रही हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा होने के कारण हमेशा मां के पास रहता था। बचपन में कई बार मेरे रोने पर मां को एक हाथ से मुझे पकड़ना पड़ता था और एक हाथ से रोटियां बनानी पड़ती थीं। जब मैं बड़ा हुआ तो मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गईं। एक उम्र में जब बच्चे अपनी बातें पैरंटस से छुपाते हैं लेकिन मैं अपनी मां को हर बताना चाहता था। बचपन में शरारती होने के कारण परेशानियों से दूर भागता था। मां बहुत समझाती थीं और कहती थीं कि हमेशा ईमानदार रहो। इसके बाद से मैंने खुद में सुधार किया।बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला बिता रहें है ऐसी लाइफ, आप भी देखें
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि ''15 साल पहले जब उनके पिता का निधन हुआ था, तब ऐसा लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है लेकिन मां एक मजबूत चट्टान बनकर हमारे लिए खड़ी रहीं। पिता के निधन के बाद मां ने घर को चलाया। उन्होंने तीन बच्चों को पाला और उनकी हर मांगों को पूरा किया। मेरे पैशन को खोजने में मां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे मॉडलिंग कॉन्टेस्ट के लिए भेजा। वह मेरी जिंदगी में हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहीं।''
बिग बॉस के घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अपनी मां से बात नहीं करना' शो का सबसे मुश्किल हिस्सा था, सिड ने कहा, "हाल ही में, मैं बिग बॉस में था और पहली बार, मैंने उनसे महीनों तक बात नहीं की थी मुझे पता है कि यह 39 की उम्र में यह कहना बहुत अच्छा नहीं लगता है, लेकिन उससे दूर रहना इस शो का सबसे मुश्किल हिस्सा था। इसलिए, जब मुझे सेट पर उससे एक लेटर मिला, तो मैंने उसे अपनी आवाज में पढ़ा- ऐसा लगा कि वह मेरे बगल में बैठी हैं और यह लेटर उनका एक टुकड़ा था।"
इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ गिल ने पहनी सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट, देखिए SidNaaz के हैप्पी मूमेंट्स
''हर बार जब वह मुझसे कहती है कि वह मुझ पर गर्व करती है, मुझे लगता है कि वह धरती का सबसे खुश इंसान है, क्योंकि मैं उसके चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब था; महिला जो मेरे लिए सब कुछ है। आज भी, वह मेरी एंकर है और मुझे रोजाना सलाह देती है - जब मैंने आखिरकार उन्हें 3 लंबे महीनों के बाद सेट पर देखा, तो उन्होंने जो पहली बात मुझे बताई वह यह थी कि हर समय शॉर्ट्स पहनना बंद करो और जींस पहना करो!"
सिद्धार्थ ने न केवल बिग बॉस 13 जीता बल्कि शो के जरिए एक मिलियन दिल भी जीते। हमें यकीन है कि उनके द्वारा मां को किया गया ये पोस्ट कई दिलों को छूने वाला है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों