herzindagi
bigg boss  winner fees sid

Bigg Boss 13 Contestants Fees: सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई के आगे कुछ नहीं है आसिम की फीस

बिग बॉस सीजन 13 में किस कंटेस्‍टेंट् को मिल रही है कितनी फीस। आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-13, 17:42 IST

बिग बॉस सीजन 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और जल्‍द ही इस रियालिटी शो का फिनाले भी होने वाला है। बिग बॉस का यह सीजन अब तक सबसे ज्‍यादा चलने वाला सीजन रहा है। इस बार शो को 4 महीने तक एक्‍सटेंड किया गया है। बीते 4 महीने से कुछ कंटेस्‍टेंट लगातार घर में बने  हुए हैं और दर्शकों का मनरंजन कर रहे हैं। अपने घर-परिवार से दूर यह कंटेस्‍टेंट्स इतने दिनों से बिग बॉस हाउस में रह रहे हैं इसके लिए उन्‍हें हर हफ्ते एक बड़ी धनराशि फीस के तौर पर दी जा रही है।

कई बार यह सुनने को मिला है कि शो में सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई हैं। मगर, बाकी कंटेस्‍टेंट्स को क्‍या फीस दी जा रही है यह लोगों नहीं पता। हाल हि में इंस्‍टाग्राम पर बिग बॉस के फैनपेज Mr.khabri पर बिग बॉस सीजन 13 में आए लगभग सभी कंटेस्‍टेंट की प्रति हफ्ते के हिसाब से फीस बताई गई है। तो चलिए हम भी आपको बताते हैं कि किसी सबसे ज्‍यादा तो किसे सबसे कम फीस मिल रही है। 

इसे जरूर पढ़ें : मैनेजर ने खोला राज ' रश्मि देसाई कभी नहीं हुई थीं Bankrupt'

bigg boss  Sidharth Shukla fees

रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्‍ला और देवोलीना की फीस 

बिग बॉस सीजन 13 के सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट्स हैं रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्‍ला और देवोलीना । तीनों ही टीवी इंडस्‍ट्री का पॉपुलर फेस हैं। Mr.khabri की मानें तो सिद्धार्थ शुक्‍ला को हर हफ्ते 16 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं रश्मि देसाई को 15 लाख रुपए और देवोलीना को 12 लाख रुपए मिलते हैं। गौरतलब है, देवोलीना शो के बीच में ही खराब सेहत के कारण वापिस घर चली गई थीं। 

इसे जरूर पढ़ें : Bigg Boss 13: 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार

fees sidnaaz

शेफाली जरीवाला, केसारी लाल, हिंदुस्‍तानी भाउ की फीस 

बिग बॉस सीजन 13 का जब पहला फिनाले हुआ था तब घर में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री हुई थीं। इनमें शेफाली जरीवाला, केसारी लाल और हिंदुस्‍तानी भाउ एक साथ घर में आए थे। इनमें शेफाली की फीस 7.5 लाख रुपए थी, केसारी लाल की 8.5 लाख थी और हिंदुस्‍तानी भाउ की 7.6 लाख थी।  Bigg Boss Winners: अब तक 6 पुरुष और 6 महिलाएं बन चुकी हैं बिग बॉस विनर, अब किसकी बारी है?

bigg boss  shehnaz gill fees

पारस, माहिरा, आसिम और आरती की फीस 

पारस छाबड़ा टॉप-5 फाइनलिस्‍ट बन चुके हैं। उन्‍हें इस शो में हर हफ्ते 65 हजार रुपए मिलते हैं। वहीं माहिरा शर्मा को 90 हजार रुपए मिलते हैं। आरती सिंह को 1.3 लाख रुपए फीस के तौर पर हर हफ्ते दिए जाते हैं और आसिम की फीस बिग बॉस के सभी कंटेस्‍टेंट्स में से सबसे कम है। उन्‍हें मात्र 60 हजार रुपए ही हर हफ्ते दिए जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला की मां ने मेकर्स को लिखा ओपन लेटर, पढ़ें पूरी खबर

sidnaaz fees

विशाल आदित्‍य सिंह और मधुरिमा तुली 

विशाल आदित्‍य सिंह और मधुरिमा तुली दोनों ही बिग बॉस हाउस में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए थे। दोनों ही पहले रिलेशनशिप में थे। एक्‍स होने के बाद भी दोनों के बीच बिग बॉस हाउस में हिट-लव रिलेशनशिप देखी गई।

 

बाद में नियमों का उलंघन करने की वजह से मधुरिमा तुली को घर से बेघर कर दिया गया था। शो के लिए हर हफ्ते विशाल आदित्‍य सिंह को 8 लाख रुपए और मुधरिमा तुली को 5 लाख रुपए मिले थे। सिद्धार्थ ने किया कनफेस, 'बहुत पसंद करता था रश्मि देसाई को'

bigg boss  Rashami Desai fees

शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की फीस 

बिग बॉस हाउस के अंदर शहनाज गिल डे फर्स्‍ट थीं वहीं हिमांशी खुराना वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के तौर पर लाई गई थीं। शहनाज और हिमांशी की बिग बॉस हाउस से बाहर ही बहुत बड़ी कॉन्‍ट्रोवर्सी हो चुकी थी। मगर, घर में दोनों के बीच दर्शकों को ज्‍यादा टकरार देखने का मौका नहीं मिला। Mr.khabri की माने तो शहनाज को 4.5 लाख रुपए हर हफ्ते फीस के तौर पर दिए जाते हैं वहीं हिमांशी खुराना को 4 लाख रुपए हर हफ्ते फीस के तौर पर दिए गए थे। 

 

कोएना मित्रा, तहसीन, शेफाली बग्‍गा, अबु मलिक, दीलजीत कौर, सिद्धार्थ डे की फीस 

कोएना मित्रा को Mr.khabri  के अनुसार हर हफ्ते 2.5 लाख रुपए दिए गए थे वहीं तहसीन को 85 हजार रुपए, शेफाली बग्‍गा को 1 लाख रुपए, अबु मलिक को 80 हजार, दलजीत कौर को 1.5 लाख रुपए और सिद्धार्थ डे को 2 लाख रुपए प्रति हफ्ते फीस के तौर पर दिए गए थे। बिग बॉस 13 में जल्‍द ही देखने को मिलेंगे ये 2 बड़े ट्विस्‍ट

Image Credit : Mr_khabri/Instagram 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।