बिग बॉस सीजन 13 में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस सीजन में 2 फिनाले हैं। पहला फिनाले हो चुका है और उस फिनाले में रश्मि देसाई, देवोलीना और शेफाली बग्गा को घर से बेघर कर दिया गया था। मगर, 4 दिन बाद ही रश्मि और देवोलीना की फिर से घर में एंट्री हो गई थी और वहीं शेफाली बग्गा की भी 2 एपिसोड पहले ही बिग बॉस हाउस में एंट्री हो गई है। शेफाली बग्गा ने आते ही अपना ग्रुप भी चुन लिया है। इस बार शेफाली रश्मि के ग्रुप में हैं। जबकि पहले शेफाली पारस के साइड थी मगर अब क्योंकि पारस और सिद्धार्थ शुक्ला साथ हैं इसलिए शेफाली ने अपना ग्रुप ही बदल लिया है।
शेफाली को बिग बॉस हाउस में दोबारा आए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है मगर, आते ही उन्होंने चीजों को मेन्यूपुलेट करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले तो उन्होंने आरती और शहनाज को अपने फेवर में लेने की कोशिश की और उनकी तारीफ की और दूसरी तरफ शेफाली ने रश्मि और अरहान को करीब लाने के लिए अपनी बातों के मायाजाल में फंसाना शुरू कर दिया।
इसे जरूर पढ़े: Bigg Boss 13: क्या घर से बाहर हो सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला?
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एक एपिसोड में शेफाली बग्गा गार्डन एरिया में बैठ कर अरहान खान से यह कहती हुई नजर आईं कि वह रश्मि से प्यार का नाटक कर रहे हैं और क्या वह सच में उनसे शादी करेंगे। इस पर अरहान ने कहा कि वह अपनी फीलिंग्स रश्मि के साथ शेयर कर चुके हैं और वह बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद रश्मि देसाई से शादी कर लेंगे। जब शेफाली ने उनसे कहा कि क्यों नहीं वह रश्मि से बिग बॉस हाउस के अंदर ही शादी कर लेते हैं। इस बात के साथ ही शेफाली ने इस बात को भी जोड़ा कि वह रश्मि के लिए जो अंगूठी लाए थे वह उन्होंने किस को नहीं दिखाई और वह रश्मि के उंगली के साइज की भी नहीं थी।आखिर कौन हैं ‘बिग बॉस-13’की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री मधुरिमा तुली
इसे जरूर पढ़े: आसिम रियाज ने इस मामले में बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे को भी पीछे छोड़ा
View this post on Instagram
इस पर अरहान बोले मैं रश्मि से बिग बॉस हाउस के अंदर ही शादी करने के लिए तैयार हूं और वो भी मुझसे कर लेगी। इस पर शेफाली ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगाता। अरहान ने शेफाली की बात को गलत साबित करने के लिए रश्मि को बुलाया और कहा किया क्या वह उनसे बिग बॉस हाउस के अंदर शादी करेंगी? इस सवाल के जवाब पर रश्मि ने कहा, ‘शादी का नाम मत लो मैं बावरी हो जाती हूं। मैं और अरहान सच मेंरिलेशनशिप में हैं और अभी हमें इस बात का एहसास हुआ है कि हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।’देवोलीना हुईं हॉस्पिटलाइज्ड, विशाल की एक्स-गर्लफ्रेंड की हो सकती हैं घर में एंट्री
गौरतलब है कि जब बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत हुई थी तब ही कहा जा रहा था कि रश्मि के बॉयफ्रेंड की बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और बिग बॉस हाउस के अंदर ही दोनों की शादी होगी। जब अरहान खान घर से दूसरे ही हफ्ते में बेघर हो गए तो सभी को यह बातें फेक लगी थी।क्या हिमांशी को भी हो रहा है आसिम से प्यार? देखें वीडियो
मगर, एक बार फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री के थ्रू अरहान खान घर में वापिस आए हैं और शेफाली बग्गा की बातों से ऐसा लग रहा है कि घर में उनकी एंट्री केवल रश्मि और अरहान की शादी कराने के लिए ही हुई हो। खैर अब देखना यह है कि आगे आने वाले एपिसोड्स में क्या होने वाला है। क्या सच में रश्मि और अरहान की शादी हो पाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।