टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार होने वाली रश्मि देसाई अपनी स्क्रीन प्रजेंस और स्टाइलिश लुक्स के लिए अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। लॉक डाउन के बाद से रश्मि घर पर अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रही हैं। रश्मि देसाई रोजाना ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। इस समय में लॉक डाउन के चलते सेलेब्स नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। रश्मि देसाई ने भी बलराज स्याल के साड़ी चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में रश्मि शॉर्ट हेयर में बिल्कुल नए और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।
शॉर्ट हेयर में अट्रैक्टिव लुक
फिलहाल सोशल मीडिया पर साड़ी चैलेंज काफी वायरल हो रहा है। इस चैलेंज में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक, सभी पार्टिसिपेट कर रहे हैं और साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर कर इस एक्साइटिंग चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई क्वारंटाइन पीरियड में मां रसीला देसाई के साथ हैं बेहद खुश
बलराज स्याल ने दिया था चैलेंज
'मुझसे शादी करोगे' कंटेस्टेंट बलराज स्याल ने रश्मि देसाई को यह साड़ी चैलेंज दिया था। इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए रश्मि ने पूरी तरह से अपना मेकओवर कर लिया। रश्मि यहां पिंक साड़ी और शॉर्ट हेयर में बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रही हैं। रश्मि देसाई का यह ग्लैमरस अंदाज उनके फैन्स को काफी रास आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई सब्जी खरीदने निकलीं तो दिलचस्प अंदाज में दिए पोज
रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर ये लिखा
रश्मि ने अपना ये फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चैलेंज स्वीकार करना आसान नहीं था, लेकिन फैंस को मेरा धन्यवाद'। बलराज स्याल ने भी रश्मि की इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में री-पोस्ट किया है।
परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं रश्मि देसाई
रश्मि देसाई फिलहाल घर पर क्वारंटाइन में हैं। घर-परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारते हुए उन्हें काफी मजा आ रहा है। रश्मि ने अपनी मां रसीला देसाई, दोस्तों और परिवार वालों के साथ कई प्यारी सी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
एक नए वीडियो में वह गिटार सीखती नजर आ रही हैं। इन नए वीडियो में परिवार का एक नन्हा सदस्य उन्हें गिटार बजाना सिखा रहा है। वीडियो देखकर साफ है कि रश्मि देसाई को अभी गिटार सीखने में काफी वक्त लगेगा, लेकिन नई स्किन सीखने और घर-परिवार के साथ ये प्यार भरे लम्हे बिताना उनके लिए बेहद खूबसूरत अहसास है।
रश्मि देसाई ने लोगों से अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपील की है कि वे भी अपने प्रियजनों के साथ इस समय में खुशनुमा पल बिताएं और रिश्तों को बेहतर बनाएं। रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मुझे नई चीजें सीखना बहुत पसंद है और उसके लिए इससे अच्छा वक्त कोई और नहीं हो सकता। चलिए इस समय में हम उन चीजों के लिए वक्त निकालें, जिन्हें हम हमेशा से ही करना चाहते थे, लेकिन जिसके लिए हमारे पास टाइम नहीं था।'
Image Courtesy: Instagram(@imrashamidesai)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों