जसलीन और अनूप ही नहीं इन स्टार्स ने प्यार करने से पहले नहीं देखी उम्र

जसलीन और अनुप की उम्र में 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप जलोटा 68 साल के हैं वहीं जसलीन 28 साल की हैं। 

 
celebrities age difference

इन दिनों बिग बॉस के चलते जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी खबरों में छाई हुई है। 28 साल की जसलीन मथारू बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा बन गईं। जसलीन पेशे से सिंगर जसलीन अनूप जलोटा की शिष्या भी रही हैं।

बिग बॉस 12 में जसलीन और अनुप एक जोड़ी के रूप में साथ में दिखाई दे रहे हैं।

celebrities age difference

जसलीन और अनुप की लव स्टोरी

जसलीन और अनुप की उम्र में 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप जलोटा 68 साल के हैं वहीं जसलीन 28 साल की हैं। दोनों के बीच का यह प्यार साढ़े तीन साल पुराना है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि अनूप जलोटा की लाइफ में इससे पहले कोई नहीं आया। भजन गायक अनूप जलोटा की कुल तीन शादियां हुई हैं लेकिन इनमें से कोई भी लंबे समय तक टिक नहीं सकी। इनकी पहली शादी सोनाली सेठ से हुई थी जो इनकी शिष्या थी। इस जोड़ी ने कई बेहतरीन गानें साथ गाए।

Read more: ये हसीनाएं करेंगी इस बार बिग बॉस के घर में धमाल

celebrities age difference

मिलिंद सोमन और अंकिता

52 साल के मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने 21 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी। मिलिंद और अंकिता ने अलीबाग में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के बीच रस्मेंट पूरी की थीं। ये शादी महाराष्ट्रीयन-असमिया रीति-रिवाज से हुई।

कुछ समय पहले दोनों के बीच के उम्र के अंतर पर उनको ट्रोल किया जा चुका है। यहां तक कि ट्रोल के दौरान अंकिता को महज 18 साल की बताया गया। अंकिता का पूरा नाम सुंकुस्मियता कुंवर है और वह गुवाहटी, असम की रहने वाली हैं। 2013 में वह एयर एशिया के केबिन क्रू का हिस्सा थीं।

celebrities age difference

इन स्टार्स ने भी उम्र की नहीं की परवाह

7 जुलाई 2015 को शाहिद और मीरा ने एक बेहद निजी समारोह में शादी की। एक ओर जहां शाहिद बॉलीवुड हीरो थे वहीं मीरा, गर्ल नेक्स्ट डोर। उनकी शादी पूरी तरह अरेंज्डं थी पर अब जब भी दोनों नजर आते हैं उनके बीच का प्यार खुद ही दिख जाता है।

बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना शाहिद और मीरा जाता है। दोनों के बीच 13 साल का अंतर है।

शाहिद की तरह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं करीना कपूर खान ने भी अपनी उम्र से काफी बड़े सैफ का हाथ थामा था। सैफ और करीना के बीच 10 साल अंतर है।प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस में 11 साल का अंतर है।

संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता के बीच 19 साल का ऐज गैप है। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ने गुपचुप तरीके से बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी हालांकि उन्होंने बाद में मुंबई में शानदार पार्टी दी थी। दोनों की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है।

करीब बेदी अब तक चार शादियां कर चुके हैं। उन्होंने अपने चौथे पार्टनर के तौर पर परवीन दोसांज को चुना। इन दोनों की उम्र में करीब 29 साल का अंतर है। ऐसे सेलिब्रिटी की कमी नहीं है जिन्होंने उम्र को बिना देखे एक-दूसरे का हाथ थामा है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP