इन दिनों बिग बॉस के चलते जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी खबरों में छाई हुई है। 28 साल की जसलीन मथारू बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा बन गईं। जसलीन पेशे से सिंगर जसलीन अनूप जलोटा की शिष्या भी रही हैं।
बिग बॉस 12 में जसलीन और अनुप एक जोड़ी के रूप में साथ में दिखाई दे रहे हैं।
जसलीन और अनुप की लव स्टोरी
जसलीन और अनुप की उम्र में 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप जलोटा 68 साल के हैं वहीं जसलीन 28 साल की हैं। दोनों के बीच का यह प्यार साढ़े तीन साल पुराना है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि अनूप जलोटा की लाइफ में इससे पहले कोई नहीं आया। भजन गायक अनूप जलोटा की कुल तीन शादियां हुई हैं लेकिन इनमें से कोई भी लंबे समय तक टिक नहीं सकी। इनकी पहली शादी सोनाली सेठ से हुई थी जो इनकी शिष्या थी। इस जोड़ी ने कई बेहतरीन गानें साथ गाए।
Read more: ये हसीनाएं करेंगी इस बार बिग बॉस के घर में धमाल
मिलिंद सोमन और अंकिता
52 साल के मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने 21 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी। मिलिंद और अंकिता ने अलीबाग में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के बीच रस्मेंट पूरी की थीं। ये शादी महाराष्ट्रीयन-असमिया रीति-रिवाज से हुई।
कुछ समय पहले दोनों के बीच के उम्र के अंतर पर उनको ट्रोल किया जा चुका है। यहां तक कि ट्रोल के दौरान अंकिता को महज 18 साल की बताया गया। अंकिता का पूरा नाम सुंकुस्मियता कुंवर है और वह गुवाहटी, असम की रहने वाली हैं। 2013 में वह एयर एशिया के केबिन क्रू का हिस्सा थीं।
इन स्टार्स ने भी उम्र की नहीं की परवाह
7 जुलाई 2015 को शाहिद और मीरा ने एक बेहद निजी समारोह में शादी की। एक ओर जहां शाहिद बॉलीवुड हीरो थे वहीं मीरा, गर्ल नेक्स्ट डोर। उनकी शादी पूरी तरह अरेंज्डं थी पर अब जब भी दोनों नजर आते हैं उनके बीच का प्यार खुद ही दिख जाता है।
बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना शाहिद और मीरा जाता है। दोनों के बीच 13 साल का अंतर है।
शाहिद की तरह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं करीना कपूर खान ने भी अपनी उम्र से काफी बड़े सैफ का हाथ थामा था। सैफ और करीना के बीच 10 साल अंतर है।प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस में 11 साल का अंतर है।
संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता के बीच 19 साल का ऐज गैप है। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ने गुपचुप तरीके से बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी हालांकि उन्होंने बाद में मुंबई में शानदार पार्टी दी थी। दोनों की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है।
करीब बेदी अब तक चार शादियां कर चुके हैं। उन्होंने अपने चौथे पार्टनर के तौर पर परवीन दोसांज को चुना। इन दोनों की उम्र में करीब 29 साल का अंतर है। ऐसे सेलिब्रिटी की कमी नहीं है जिन्होंने उम्र को बिना देखे एक-दूसरे का हाथ थामा है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों