इस बार बिग बॉस के घर में ये हसीनाएं जमकर धमाल मचाने वाली हैं। बिग बॉस के फैंस बेसब्री से इस शो के शुरू होने का इंतजार करते हैं। बिग बॉस के एक सीजन के खत्म होते ही दूसरे सीजन के शुरू होने का इंतजार करते हैं। बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है और इस बार कुछ ऐसी हसीनाएं बिग बॉस के घर का हिस्सा हैं जो जमकर घर में धमाल मचाएंगी।
तो चलिए आपको मिलवाते हैं बिग बॉस 12 के घर की हसीनाओं से।
नेहा पेंडसे (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 'बिग बॉस 12' के घर का हिस्सा बन गई हैं। नेहा पेंडसे ने तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा नेहा पेंडसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि मराठी शो 'भाग्यलक्ष्मी' में नेहा को काफी पसंद किया गया था।
दीपिका कक्कड़ (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
दीपिका कक्कड़ टीवी की फेमस बहू है, 'ससुराल सिमर का' शो से दीपिका को एक नई पहचान मिली थी। बता दें कि दीपिका 'झलक दिखला जा' के 8वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं। 'नच बलिए 8' में दीपिका अपने पति शोएब के साथ नजर आ चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका बिग बॉस के घर में अपने पति शोएब के साथ ही एंट्री करेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Read more: अब आपकी प्यारी बहू अक्षरा बनेंगी कोमोलिका, कहीं बिग बॉस के घर की मेहरबानी तो नहीं!
दीपक ठाकुर और उर्वशी वानी (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
बिग बॉस 12 की जोड़ियों में इस बार गैंग्स ऑफ वासेपुर के सिंगर दीपक ठाकुर भी शामिल होंगे और उनके साथ उनकी सबसे बड़ी फैन उर्वशी वानी जोड़ी जमाएंगी। अगर खबरों की मानें तो उर्वशी सिंगर दीपक की इतनी बड़ी फैन हैं कि वह उनसे मिलने के लिए एक बार अपने घर से भाग गई थीं। बिग बोस के घर में इस जोड़ी को देखना काफी दिलचस्प होगा।
सृष्टि रोडे (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
फेमस टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं। टीवी शो 'शोभा सोमनाथ की' में राजकुमारी शोभा के किरदार से सृष्टि काफी मशहूर हो गई थीं। इसके बाद सृष्टि ने 'छोटी बहू (सीजन 2)', 'सरस्वतीचंद्र’, 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद', 'हेलो प्रतिभा' और 'इश्कबाज' जैसे फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया।
जसलीन मथारू (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
28 साल की जसलीन मथारू भी बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा बन गईं। जसलीन पेशे से सिंगर जसलीन अनूप जलोटा की शिष्या भी रही हैं।
जुलाई में भजन सिंगर अनूप जलोटा के 65वें जन्मदिन की पार्टी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद दोनों ने रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार की।
कृति वर्मा और रोशमी बनिक (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
कृति वर्मा और रोशमी बनिक का चुनाव सीधे ऑडियंस ने किया है। इस शो के लॉन्च से पहले ही बिग बॉस के आउट हाउस में चार कॉमनर्स कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी। इनमें से कृति वर्मा और रोशमी बनिक को लोगों ने ज्यादा पसंद किया और वह शो का हिस्सा बन गईं।
सोमी खान और सबा खान (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट)
सोमी खान और सबा खान जयपुर की रहने वाली दो बहनें हैं। दोनों ही एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करेंगी और उन्हें यकीन है कि उनका यह टीम वर्क शो जीतने में काफी मदद करेगा।
श्रीसंत , करणवीर बोहरा, शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल , रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह और अनूप जलोटा जैसे स्टार्स भी इस बार बिग बॉस 12 के घर का हिस्सा होंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों