herzindagi
bigg boss   female contestants list

ये हसीनाएं करेंगी इस बार बिग बॉस के घर में धमाल

इस बार बिग बॉस के घर में ये हसीनाएं जमकर धमाल मचाने वाली हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-19, 10:55 IST

इस बार बिग बॉस के घर में ये हसीनाएं जमकर धमाल मचाने वाली हैं। बिग बॉस के फैंस बेसब्री से इस शो के शुरू होने का इंतजार करते हैं। बिग बॉस के एक सीजन के खत्म होते ही दूसरे सीजन के शुरू होने का इंतजार करते हैं। बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है और इस बार कुछ ऐसी हसीनाएं बिग बॉस के घर का हिस्सा हैं जो जमकर घर में धमाल मचाएंगी। 

तो चलिए आपको मिलवाते हैं बिग बॉस 12 के घर की हसीनाओं से। 

नेहा पेंडसे (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

neha pendse bigg boss   female contestants

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 'बिग बॉस 12' के घर का हिस्सा बन गई हैं। नेहा पेंडसे ने तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा नेहा पेंडसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि मराठी शो 'भाग्यलक्ष्मी' में नेहा को काफी पसंद किया गया था। 

दीपिका कक्कड़ (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

deepika kakkar bigg boss   female contestants

दीपिका कक्कड़ टीवी की फेमस बहू है, 'ससुराल सिमर का' शो से दीपिका को एक नई पहचान मिली थी। बता दें कि दीपिका 'झलक दिखला जा' के 8वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं। 'नच बलिए 8' में दीपिका अपने पति शोएब के साथ नजर आ चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका बिग बॉस के घर में अपने पति शोएब के साथ ही एंट्री करेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

Read more: अब आपकी प्यारी बहू अक्षरा बनेंगी कोमोलिका, कहीं बिग बॉस के घर की मेहरबानी तो नहीं!

दीपक ठाकुर और उर्वशी वानी (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

deepak urvasi bigg boss   female contestants

बिग बॉस 12 की जोड़ियों में इस बार गैंग्स ऑफ वासेपुर के सिंगर दीपक ठाकुर भी शामिल होंगे और उनके साथ उनकी सबसे बड़ी फैन उर्वशी वानी जोड़ी जमाएंगी। अगर खबरों की मानें तो उर्वशी सिंगर दीपक की इतनी बड़ी फैन हैं कि वह उनसे मिलने के लिए एक बार अपने घर से भाग गई थीं। बिग बोस के घर में इस जोड़ी को देखना काफी दिलचस्प होगा। 

सृष्टि रोडे  (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

shristy rode bigg boss   female contestants

फेमस टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं। टीवी शो 'शोभा सोमनाथ की' में राजकुमारी शोभा के किरदार से सृष्टि काफी मशहूर हो गई थीं। इसके बाद सृष्टि ने 'छोटी बहू (सीजन 2)', 'सरस्वतीचंद्र’, 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद', 'हेलो प्रतिभा' और 'इश्कबाज' जैसे फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया। 

जसलीन मथारू (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

jashlin matharu bigg boss   female contestants

28 साल की जसलीन मथारू भी बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा बन गईं। जसलीन पेशे से सिंगर जसलीन अनूप जलोटा की शिष्या भी रही हैं।

 

जुलाई में भजन सिंगर अनूप जलोटा के 65वें जन्मदिन की पार्टी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद दोनों ने रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार की। 

कृति वर्मा और रोशमी बनिक  (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

kirti surbhibigg boss   female contestants

कृति वर्मा और रोशमी बनिक का चुनाव सीधे ऑडियंस ने किया है। इस शो के लॉन्च से पहले ही बिग बॉस के आउट हाउस में चार कॉमनर्स कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी। इनमें से कृति वर्मा और रोशमी बनिक को लोगों ने ज्यादा पसंद किया और वह शो का हिस्सा बन गईं।  

सोमी खान और सबा खान  (बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट) 

saba somi khan bigg boss   female contestants

सोमी खान और सबा खान जयपुर की रहने वाली दो बहनें हैं। दोनों ही एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करेंगी और उन्हें यकीन है कि उनका यह टीम वर्क शो जीतने में काफी मदद करेगा। 

श्रीसंत , करणवीर बोहरा, शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल , रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह और अनूप जलोटा जैसे स्टार्स भी इस बार बिग बॉस 12 के घर का हिस्सा होंगे। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।