अब आपकी प्यारी बहू अक्षरा बनेंगी कोमोलिका, कहीं बिग बॉस के घर की मेहरबानी तो नहीं!

बिग बॉस के घर की एक्ट्रेस हिना खान की ये तस्वीरें देख आप भी यही कहेंगी कि ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल के सीक्वल में कोमोलिका का किरदार हिना खान काफी अच्छे से निभा पाएंगी। 

komolika hina khan bigg boss

बिग बॉस के घर की एक्ट्रेस हिना खान की ये तस्वीरें देख आप भी यही कहेंगी कि ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल के सीक्वल में कोमोलिका का किरदार हिना खान काफी अच्छे से निभा पाएंगी। हालांकि ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में उर्वशी ढोलकिया ने जिस तरीके से कोमोलिका का किरदार निभाया है उसे निभा पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ऐसा लगता है कि हिना खान ऐसा कर पाएंगी।

komolika hina khan bigg boss

प्यारी बहू अक्षरा बनेगी कोमोलिका

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शो से हर घर की फेवरेट बहू बनने वाली अक्षरा मतलब हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल के सीक्वल में कोमोलिका का किरदार निभा सकती हैं। ऐसी खबरे हैं कि हिना खान टीवी के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का रोल प्ले करते हुए नजर आ सकती हैं।

komolika hina khan bigg boss

बिग बॉस के घर की मेहरबानी

ऐसा हम नहीं बल्कि हिना खान के फैंस कह रहे हैं कि उन्हें कोमोलिका का रोल मिलने में कहीं ना कहीं बिग बॉस के घर की मेहरबानी है। दरअसल जब हिना खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी तब उनके फैंस के सामने उनकी इमेज ‘अक्षरा’ जैसी थी जबकि बिग बॉस खत्म होने के बाद हिना के फैंस को यह लगा कि वो नेगेटिव रोल भी काफी अच्छे से निभा सकती हैं।

Read more: उर्वशी के इस बोल्ड अंदाज को देखिए जिसे देख कौन कहेंगा ये हैं 23 साल के दो बेटों की मां

इस बारे में हिना खान की तरफ से अभी तक कोई कॉमेंट नहीं मिला है। इस शो के जरिए हिना फिक्शन में दो साल बाद वापसी करेंगी। यहां आपको बता दें कि ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं और डेली शो छोड़ने के बाद वह बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में दिखाई दी थीं।

komolika hina khan bigg boss

एकता कपूर ने माना कोमोलिका खोज पाना थोड़ा मुश्किल

‘कसौटी जिंदगी की’ शो की प्रड्यूसर एकता कपूर भी यह मान चुकी हैं कि उर्वशी ढोलकिया का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ पाना मुश्किल है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह बात साफ की है कि इस रोल के लिए हमेशा से उनकी एक ही पसंद थी और उनका रिप्लेसमेंट मिलना आसान नहीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP