herzindagi
bhumi pednekar bala brown face draws criticism main

भूमि पेडनेकर के 'बाला' में डार्क लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स क्यों हुए नाराज, जानिए

फिल्म 'बाला' में भूमि पेडनेकर के डार्क लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी विरोध किया। उनकी नाराजगी की क्या है वजह, जानिए।
Editorial
Updated:- 2019-10-14, 12:56 IST

हमारे देश में गोरे रंग को सदियों से खूबसूरती का पर्याय माना जाता है। गोरे रंग की महिलाएं को हर जगह तारीफ मिलती है, वहीं सांवले रंग की महिलाएं बहुत काबिल होने के बावजूद उपेक्षा की शिकार होती हैं। एक ही परिवार में गोरे और सांवले रंग में भेद देखा जा सकता है। पेपर में बहू के लिए आने वाले विज्ञापनों में भी तमाम अन्य गुणों के साथ बहू के गोरा होने की इच्छा जताई जाती है। इन चीजों से साफ है कि देश में गोरे रंग को लेकर लोगों की सोच पुरातनवादी है, जिसे समय के साथ बदलने की जरूरत है। आयुष्मान खुराना की एक नई फिल्म 'बाला' की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी गोरे रंग के लिए इसी फिक्सेशन की वजह से कंट्रोवर्सी की शिकार हो गई हैं। दरअसल भूमि पेडनेकर मूल रूप से गोरी हैं, जबकि इस फिल्म में निभाए किरदार के लिए उन्हें मेकअप के जरिए डार्क दिखाया गया है। फिल्म 'बाला' में भूमि पेडनेकर के इस लुक को लेकर ट्विटर पर काफी विरोध जताया गया है। आइए जानते हैं इस कंट्रोवर्सी के बारे में-

भूमि पेडनेकर को एक्ट्रेस बनाए जाने पर उठे सवाल

 

 

 

View this post on Instagram

Main hoon Mr. Bald ki dost, Ms. Bold! Miliye mujhse, jald hi.😉 #Bala trailer out at 12 noon ! . . . #DineshVijan @amarkaushik @ayushmannk @yamigautam @saurabhshuklafilms #JaavedJaaferi #SeemaPahwa @nowitsabhi @sachinjigar @sonymusicindia @officialjiocinema @officialjiostudios

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) onOct 9, 2019 at 11:18pm PDT

 

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, वह फिल्मों में निभाए अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश करती हैं। दम लगा के हइशा, टॉइलेट, शुभ मंगल सावधान, लस्ट स्टोरीज, सोन चिरैया में भूमि की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम है। लेकिन फिल्म 'बाला' में भूमि पेडनेकर को लिए जाने पर उठाए गए सवालों की वजह है उनका गोरा कॉम्प्लेक्शन। इस फिल्म के ट्रेलर में उनका जो लुक दिखाया गया है, उसमें भूमि अपने वास्तविक रंग से 2-3 टोन डार्क दिख रही हैं। दर्शकों को उनका यह लुक अखर रहा है। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात को लेकर हैरानी जताई है कि जब बॉलीवुड में नंदिता दास, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा, कोंकणा सेन शर्मा जैसे डार्क कॉम्प्लेक्शन वाली टैलेंटेड एक्ट्रेसेस मौजूद हैं, तो उन्हें रोल दिए जाने के बजाय गोरे कॉम्प्लेक्शन वाली एक्ट्रेस ये रोल क्यों निभा रही हैं।     

इसे जरूर पढ़ें: बेहतरीन अदाकारी की मिसाल रहीं शबाना आजमी का फिल्मी सफर कैसा रहा, जानिए

'ब्राउन फेस' के लिए हो रही है आलोचना

bhumi dark makeup look in bala inside

19वीं और 20वीं सदी में गोरी स्किन वाले थिएटर आर्टिस्ट जब अफ्रीकी अमेरिकी किरदार निभाते थे, तो अक्सर वे डार्क दिखने के लिए वैसा ही मेकअप करा लेते थे। लेकिन जागरूकता बढ़ने पर लोगों ने इसका विरोध किया, क्योंकि यह चीज डार्क स्किन वाले लोगों की बेइज्जती करने वाली मानी गई, इसीलिए बाद में इस प्रैक्टिस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। डार्क मेकअप करने पर एक्टर्स को 'ब्लैक फेस' कहकर उनकी आलोचना की जाती थी और इसी से जोड़कर भूमि पेड़नेकर के लुक को 'ब्राउन फेस' कह कर उनके डार्क मेकअप और फिल्म में उनकी कास्टिंग की आलोचना की गई। जब भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपने लुक को लेकर ट्वीट किया तो बहुत से ट्विटर यूजर्स ने फेयर स्किन को लेकर स्टीरियोटाइप सोच पर सवाल उठाए और रंग भेद को छोड़कर प्रगतिशील रवैया अपनाए जाने की वकालत की। 

 

 

ट्विटर यूजर्स ने जताई नाराजगी

ट्विटर पर लोगों ने भूमि पेडनेकर के लुक पर नाराजगी जताने के साथ अपने विचारों से जाहिर किया है कि डार्क कॉम्पेलक्शन को लेकर पुरातन सोच अब नहीं चलेगी और डार्क स्किन वालों के लिए समाज को संवेदनशील होने की जरूरत है। 

 

आयुष्मान खुराना फिल्म में दिख रहे हैं बिल्कुल अलग

ayushmann khurrana bala actor inside

फिल्म 'बाला' मूल रूप से आयुष्मान खुराना के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपने झड़ते बालों से परेशान है। इस फिल्म में आयुष्मान का बाल्ड लुक समाज काफी रियलिस्टिक लगता है। उन्होंने इस किरदार के जरिए ऐसे पुरुषों की सोच जाहिर की है, जो बाल झड़ जाने की पीड़ा से गुजरते हैं और तनाव में रहते हैं। आयुष्मान खुराना ने अब तक ज्यादातर फिल्में लीक से हटकर की है।

 

ayushmann khurrana bala actor will play role of bald inside

उनकी हालिया फिल्म 'ड्रीम गर्ल', जिसमें उन्होंने कॉलसेंटर में काम करने वाले एक लड़के की भूमिका निभाई थी, अपने अलग विषय और लोगोंं के बीच बढ़ने अकेलेपन पर फोक्सड थी। इसी तरह उनकी फिल्म 'बधाई हो' में भी उम्रदराज कपल के रिलेशन्स को नई तरीके से परिभाषित करने की कोशिश की गई और यह फिल्म सुपरहिट रही थी। लेकिन आयुष्मान खुराना के बाला में इस लुक पर चर्चा होने के बजाय पूरी अटेंशन भूमि पेडनेकर के लुक पर चली गई और फिल्म अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से खबरों में बनी हुई है। 

इसे जरूर पढ़ें: मॉडल और एक्टर पद्मा लक्ष्मी के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

डार्क स्किन पर सवाल उठाती है फिल्म

फिल्म 'बाला' में डार्क स्किन के लिए लोगों की अलग सोच भी दर्शाई गई है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन में आयुष्मान खुराना भूमि से गोरे रंग की अहमियत बताते नजर आ रहे हैं।। लेकिन इस विषय को उठाने जाने के लिए डार्क स्किन की एक्ट्रेस लेने के बजाय गोरी एक्ट्रेस को डार्क लुक में दिखाने पर सवाल उठना लाजमी है। भले ही यह फिल्म कंट्रोवर्सी में घिरी हो, लेकिन लोगों में बढ़ती जागरूकता और रंगभेद पर सवाल उठाने जाने वाला प्रगतिशील नजरिया महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।