गोरी मेम की ये बातें हैं सबसे निराली

गोरी मेम उर्फ अनीता भाभी का किरदार इतना दिलचस्प है कि आप उनकी हर एक्टिविटी में दिलचस्पी लेती हैं। आइए जानते हैं उनकी शख्सीयत के कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में।

 
GORI MAM SAUMYA TANDON main

'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी अनीता भाभी (सौम्या टंडन) के स्टाइल और अजब-गजब तरीकों ने आपका ध्यान जरूर आकर्षित किया होगा। चाहें अपने पति विभूति नारायण मिश्रा उर्फ विभु को घर छोटे काम के लिए पुकारने की बात हो या फिर मनमोहन तिवारी से उनके कमेंट्स पर एक्सप्लनेशन मांगने हों, गोरी मेम का अंदाज सबसे जुदा है। शो में हप्पू सिंह से लेकर मनमोहन तिवारी तक उनकी अदाओं के कायल हैं। गोरी मेम जहां भी जाती हैं, हर जगह उनके चर्चे होने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कि अपनी अनीता भाभी की ऐसी पांच बातों के बारे में, जो उनके किरदार को बना देती हैं दिलचस्प-

GORI MAM SAUMYA TANDON inside

पति को बना लिया गुलाम

पति को अपनी उंगलियों पर नचाने वाली अनीता भाभी सुबह की कॉफी से लेकर तरह-तरह के खाने की फरमाइश, घर का झाड़ू-पोंछे से लेकर किचन की साफ-सफाई का सारा काम अपने पति विभूति नारायण मिश्र पर थोप देती हैं। उस पर उनके नाज-नखरे ऐसे कि जैसे पति पर अहसान कर रही हों। और पति विभूति भी दुनिया जहान से अनोखे हैं, वे भी अपनी पत्नी से चाहे कितना ही परेशान हो जाएं, लेकिन उनसे प्यार से ही बात करते हैं और उनकी छोटी-छोटी मांगों को पूरा कर उन्हें पैंपर करने में लगे रहते हैं।

नए कपड़ों का क्रेज

अनीता भाभी कपड़ों के मामले हमेशा अव्वल नजर आना चाहती हैं। उनके कपड़े लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड्स के होते हैं, लेकिन फिर भी 'अनीता भाभी' हर वक्त यही रोना रोती रहती है कि उसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं। चाहें अनीता भाभी की साड़ियां हों या स्टाइलिश सूट्स, उनके ड्रेस देखकर मनमोहन तिवारी हर पल उनसे इंप्रेस होते रहते हैं, लेकिन अनीता भाभी हैं कि ड्रेसेस के लिए उनकी चाह खत्म होने का नाम ही नहीं लेती।

GORI MAM SAUMYA TANDON inside

त्वचा का खास खयाल

हर महिला की चाहत होती है कि उसे ग्लोइंग और बेदाग त्वचा मिले और 'गोरी मेम' को ऐसी स्किन कुदरत की देन है। उनकी दमकती त्वचा का राज ये है कि वह अपनी स्किन का खास खयाल रखती हैं। घर का चाहें एक काम भी वह नहीं कर पाती हों, लेकिन अपनी स्किन केयर में वह जरा भी कोताही नहीं करतीं। कभी फेशियल तो कभी फेसपैक, तो कभी मेनीक्योर-पेडिक्योर, अगर आपको भी खूबसूरत दिखने की प्रेरणा लेनी हो, तो 'गोरी मेम' से बढ़कर कोई और उदाहरण नहीं हो सकता।

फाइटिंग में भी उस्ताद हैं

अक्सर महिलाओं को कमजोर समझा जाता है। अगर किसी तरह की मुसीबत आन पड़े तो पति अपनी पत्नी को बचाने के लिए जी-जान लगा देता है, लेकिन इस शो में सीन ही उल्टा है। घर में चोर घुस आए या फिर बाहर किसी से मुकाबला करना हो तो विभूति नारायण अपनी पत्नी के पीछे मुंह छिपाने लगते हैं, वहीं 'अनीता भाभी' दबंगई के साथ दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए कमर कस लेती हैं। वाकई महिलाओं को इतना ही दिलेर होना चाहिए।

Image Courtesy : www.zee5.com

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP