टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' के हर किरदार का दर्शकों के बीच में जबरदस्त क्रेज है। इस शो में 'अंगूरी भाभी' का अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इस शो में वह एक ऐसी खूबसूरत महिला का किरदार निभा रही हैं जो गांव की रहने वाली हैं और कम पढ़ी-लिखी हैं और अपने पति से बेहद प्यार करती हैं। उनके घर के सामने एक पड़ोसी रहता है जो उनसे एक तरफा मोहब्बत करता है।
यह तो बात हो गई उस शो की, जिसमें शुभांगी अभी नज़र आ रही हैं। लेकिन, आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-
आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे ने मात्र 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी। दरअसल, जब वह स्कूल में पढ़ती थीं तब वह अपने पति से मिली थीं। उनके पति का नाम पीयूष पुरे है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह और उनके पति स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। दोनों अच्छे दोस्त थे और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। शुभांगी के पिता और पीयूष के पिता अच्छे दोस्त थे और दोनों ने जल्द ही शादी कर ली।
आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी की शुभांगी एक 14 साल की बेटी की मां है। उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अपनी बेटी के सबसे ज्यादा करीब है और वह बेटी के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने खुद से दुगनी उम्र के एक्टर के साथ पर्दे पर किया रोमांस, देखें लिस्ट
उन्होंने पीयूष के साथ साल 2000 में शादी कर ली थी। शादी के कुछ सालों के बाद उन्हें एक बेटी हुई। जब उनकी बेटी सिर्फ दो साल की थी, तब उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया। इस फैसले में उनके पति ने उनका भरपूर साथ दिया है। साल 2007 से सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पति के सपोर्ट के बिना वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाती। उन्होंने आगे बताया कि जब उनकी बेटी छोटी थी और वह जब भी आउटडोर शूट के लिए जाती थीं तो इस दौरान उनके पति ही उनकी बेटी को संभालते थे।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर के हर कोने में ताजा हवा चाहिए तो लगाएं रबर प्लांट
आज शुभांगी अपनी बेटी और पति के साथ बेहद खुशहाल जीवन जी रही हैं। वह अपने परिवार की सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनका खुशहाल परिवार उनकी खूबसूरती का राज है। उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी बहुत पसंद है। उन्होंने कथक में फॉर्मल ट्रेनिंग ले रखी है। वह स्कूल के समय से ही स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दिया करती थीं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
(Image Credit: Instagram)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।