भारत के लगभग हर राज्य, शहर और गांव में शादियों का मौसम चल रहा है। शादियों के इस मौसम में लगभग हर कोई इस उलझन में रहता है कि शादी की शॉपिंग कहां से करें कहां से नहीं करें। खासकर इस मामले में भारतीय महिलाएं इस संकोच में रहती हैं, कि किस जगह से शॉपिंग करें और वो भी कम बजट में। भारतीय महिलाएं कुछ ऐसी जगह की तलाश में रहती हैं जहां शादी से जुड़ी हर चीज जैसे-डिजाइनर ड्रेस, आभूषण, स्टाइलिश कपड़े, मेकअप सामान आदि के साथ-साथ पारंपरिकता वेश-भूषा भी आसानी से खरीद सके।
ऐसे में अगर आप गोरखपुर निवासी है या फिर आप गोरखपुर शहर के आसपास रहती हैं, तो यहां आप शादी से जुड़ा हर सामान आसानी से और वो भी कम कीमत में खरीद सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको गोरखपुर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप अपनी ज़रूरत का हर सामान कम बजट में आसानी से खरीद सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
गोल बाज़ार
गोल बाज़ार को गोरखपुर का दिल कहा जाता है। कहा जाता है कि यहां बहुत कम बजट में शादी के लिए अच्छी शॉपिंग हो सकती है। इस मार्केट में लगभग हर एक ब्रांड का कलेक्शन देखने को मिलेगा। गोरखपुर के इस मार्केट में आपको सभी डिजाइनर और ब्रांडेड शोरूम आसानी से मिल जाएंगे। इस बाज़ार से आप ब्राइडल लहंगे से लेकर ब्राइडल साड़ी, गाउन, डिजाइनर वियर, सूट, शेरवानी, फुटवियर और ज्वैलरी आदि चीजों की शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं। हां, यहां खरीदारी करते हुए आप बार्गेनिंग ज़रूर करें।
इसे भी पढ़ें:वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की ये 10 जगहें
वधु वाटिका
गोरखपुर में मौजूद वधु वाटिका सबसे पुरानी और शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। वधु वाटिका सभी प्रकार के ब्राइडल वियर, साड़ी, शेरवानी, और सूट के लिए बेस्ट जगह है। यहां आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, जहां से आप शादी के लिए बेस्ट शॉपिंग कर सकती हैं। वधु वाटिका के आसपास ऐसी और भी कई दुकान है जहां से आप शादी के लिए बनारसी साड़ी, कोलापुरी साड़ी और आभूषण की खरीदारी कर सकती हैं। अगल-बगल मौजूद दुकान में आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी खरीदारी कर सकती हैं।
शाह मारूफ बाजार
गोरखपुर का शाह मारूफ बाजार भी लाजवाब है। अगर आपको सस्ती और अच्छी शॉपिंग करनी है तो आप यहां भी जा सकती हैं। सस्ते से लेकर कीमती डिजाइनर लहंगे से लेकर साड़ी भी आसानी से अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। कहा जाता है कि यह बाज़ार बेहतरीन चूड़ियों और कंगन के लिए भी प्रसिद्ध है। इत्र भी यहां का फेमस है। इसके लिए यहां से आप ब्राइडल फुटवियर की भी खरीदारी कर सकती हैं। मुनासिब रेट्स में आप शेरवानी या पैंट-सूट की भी आप खरीदारी कर सकती हैं। कहा जाता है कि यह मार्केट डिजाइनर सलवार सूट्स के लिए भी काफी फेमस है।
गीता वाटिका
गीत वाटिका दुकान पार्क रोड़, सीटी मॉल के पास स्तिथ है और यह काफी पुराना दुकान भी है। यहां से आप दुल्हन और दूल्हा के लिए सस्ते में अच्छी शॉपिंग कर सकती हैं। यहां शादी के लिए बनारसी साड़ी से लेकर सिल्क आदि साड़ियों की भी शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं। कहा जाता है कि यहां हाथ की कढ़ाई वाली साड़ी, लहंगा और अन्य चीजें मिलती हैं। गीता वाटिका दुकान के आसपास ऐसी कई और दुकान भी मौजूद है जहां से आप शादी के लिए अन्य चीजों की खरीदारी कर सकती हैं। यहां से आप थोक से साड़ी की भी खरीदारी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:रवीना टंडन, मौनी रॉय, दिया मिर्ज़ा जैसे स्टार्स की ये Unseen Wedding Pictures हैं बेहद खूबसूरत
साड़ी संसार
अगर आपको एक ही स्थान पर एक नहीं बल्कि हज़ार किस्म की डिजाइनर साड़ी खरीदनी है, तो फिर आपको साड़ी संसार ज़रूर पहुंचा चाहिए। यहां आप थोक से लेकर खुदरा साड़ी खरीद सकती हैं। यहां दुल्हन के लिए एक से एक सस्ती और कीमती साड़ी आसानी से खरीदा सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां शादी के मौसम में अमूमन भीड़ रहती है। आपको बता दें कि यह जगह सिनेमा रोड़, विन्द्यवासनी नगर में मौजूद है।
इसके अलावा आप मंगल बाज़ार, कृपाल वस्त्रालय और दूल्हा हाउस जैसी जगहों पर जाकर शादी की खरीदारी कर सकती हैं। इन स्थानों पर भी आप एक से एक अच्छी साड़ी और लहंगा के साथ शेरवानी की खरीदारी कर सकती हैं। आभूषण के लिए आप शाह मारूफ, गोल बाज़ार या फिर किसी ब्रांडेड ज्वेलरी दुकान में जाकर खरीदारी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों