इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के गलियारों तक सेलेब्स की शादी का ट्रेंड देखा जा रहा है। एक के बाद एक सेलिब्रिटी शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। कैटरीना-विक्की, अंकिता-विक्की, मौनी- सूरज, करिश्मा-वरुण के बाद अब फरहान-शिबानी दांडेकर की शादी की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, कुछ सेलिब्रिटी अपनी खुशहाल शादी की सालगिरह बना रहे हैं और कुछ सेलिब्रिटी अपनी शादी की यादें ताजा करते हुए कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर रहे हैं।
क्योंकि सेलेब्स की शादी का अलग ही क्रेज होता है, जो फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स की शादी की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। इसलिए हम आपके साथ कुछ स्टार्स की शादी की अनदेखी तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जो वाकई में आपका दिल जीत लेंगी।