Wedding Photo Tips: शादी में खिंचवानी है बेस्ट फोटोज तो लें इन टिप्स की मदद

Wedding Photo Tips: हर कोई चाहता है कि वो अपनी शादी की फोटोज में बेस्ट दिखे। आइए जानते हैं आप कैसे शादी में बढ़िया फोटोज खिंचवा सकते हैं। 

 
Wedding Photography Guide

Wedding Photo Tips: शादी में फोटोग्राफ्स नहीं ली तो क्या मजा। अपनी लाइफ के सबसे इम्पोर्टेंस दिन पर दूल्हा-दुल्हन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते हैं। मगर बहुत बार शादी के बाद फोटोज देखने पर निराशा भी मिलती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों को ध्यान रखें। इससे आपको फोटोग्राफ्स के लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

फोटोज के लिए कलर कॉन्बिनेशन कैसा हो

Wedding Photo

किसी भी जगह पर फोटोज लेने से पहले कलर कॉन्बिनेशन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसा ना करने पर पूरी फोटो खराब हो सकती है। माने लें कि दुल्हन ने रेड और दूल्हे ने ऑफ व्हाइट कलर के कपड़े पहने हैं और उनको आप ग्रीन कलर के बैकग्राउंड के पीछे खड़े कर देंगे, तो उनकी पूरी लुक खराब हो जाएगी। सही जगह पर ही फोटोज क्लिक करने पर अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।

फोटोज खींचते वक्त वातावरण का रखें ध्यान

अगर आप किसी गर्मी वाली जगह पर फोटोज लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले उसकी तैयारी करें। मान लें कि आप जयपुर में शादी कर रहे हैं और सनसेट को कैप्चर करना चाहते हैं। अगर आप घंटों तक धूप में ही खड़े रहेंगे, तो आपका पूरा मेकअप उतर सकता है। साथ ही आप बहुत थके हुए भी लगेंगे।

शादी में पलों को करें कैप्टर

सालों पहले शादी की फोटोग्राफी के वक्त कपल को अलग जगह पर ले जाकर फोटोज ली जाती थी। पर अब ट्रेंड बदल गया है। ब्राइड और ग्रूम के रैंडम फोटोज लें। इससे फोटोज ज्यादा नेचुरल और खूबसूरत लगती हैं।

शादी में 2 कैमरा से लें फोटोज

benefits of using  camera

इन सभी टिप्स के अलावा आप कोशिश करें कि शादी में 2 अलग-अलग कैमरा से फोटोज लें। ऐसे में बहुत बार 1 कैमरा से फोटो हिल जाने पर या अच्छी ना आने पर आपके पास दूसरा विकल्प मौजूद होता है।

इसे भी पढ़ेंःWedding Preparation: घर में है शादी? इन 5 कामों को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP