2 अक्टूबर 2024 को मोहनदास करमचंद गांधी की 15वीं जयंती मनाई जाएगी। ऐसे मौके पर स्कूलों में बच्चों के साथ-साथ टीचर्स को भी भाषण देने की तैयारी करनी पड़ती है। गांधी जयंती से पहले ही लोगों को भाषण की चिंता होने लगती है कि आखिर भाषण कैसे दिया जाए।
हर कोई चाहता है कि उनके द्वारा दिए जा रहे भाषण को लोग सुने भी और साथ ही उन्हें पसंद भी आए। अगर आप भी एक आसान और अच्छा भाषण देने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।
भाषण देते समय इन बातों का रखें ध्यान (How do you start a speech)
- भाषण की शुरूआत सबसे पहले आपको गांधी जी के मोटिवेशनल कोट्स से करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो सभा में बैठे लोगों का ध्यान आपकी और ज्यादा रहेगा।
- स्पीच देते समय लोगों से आप सवाल कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप बीच-बीच में लोगों से सवाल करते रहेंगे, तो लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे। अगर आप छात्र हैं, तो आप अपनी स्पीच को आम भाषा में देने की कोशिश करें।
- भाषण देते हुए ध्यान दें कि आपको आम बोलचाल और आसान शब्दों में भाषण देना है। इससे लोगों का ध्यान आपकी तरफ अधिक रहेगा। अगर आप भाषण में कठिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो यह लोगों को सुनने में बोरिंग लगेगा।(जानिए गुजरात राज्य से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प फैक्ट्स)
- आप भारत में रहते हैं, इसलिए अगर आप गांधी जयंती पर भाषण दे रहे हैं, तो हिंदी भाषा में स्पीच दें। क्योंकि हो सकता है कि सभा में मौजूद हर कोई उतना पढ़ा लिखा न हो।
गांधी जी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
- भाषण देते समय आप गांधी जी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताएं, जिसे सुनने में लोग काफी इंटरेस्ट लेंगे। (दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट जगह)
- भाषण में अगर आप कुछ भूल रहे हैं, तो आप स्टेज पर खड़े होकर कुछ सवाल कर सकते हैं। आप गांधी जी से जुड़े कुछ सवाल जैसे गांधी जी ने कितने आंदोलन की शुरूआत की, गांधी जी का जन्म कब हुआ। इस तरह के सवालों के बीच आपको भाषण में आगे बढ़ने का मौका मिल जाएगा।
- भाषण के दौरान घबराए नहीं। अगर आपको भाषण देते हुए डर लग रहा है, तो आप सभा में मौजूद लोगों के चेहरे की तरफ न देंखे। इससे आपकी घबराहट कम होगी।
- भाषण के अंत में आप लोगों से माफी मांगते हुए कहें कि अगर कोई गलती हुई है, तो छमा करें। ऐसा करने से अगर आपने भाषण के दौरान कोई बात गलत बताई है, तो लोग आपकी गलती को नजरअंदाज कर देंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों