हाल ही में स्मार्ट वॉच पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है। लोगों को साधारण वॉच की जगह स्मार्टवॉच पहनना ज्यादा पसंद आ रहा है। ऑनलाइन और मार्केट में कई तरह की स्मार्टवॉच आपको मिल जाएगी। लेकिन अगर आप एक ऐसी स्मार्ट वॉच ढूंढ रहे हैं जिससे आपको कम पैसों में स्टाइलिश लुक के साथ-साथ हेल्थ रिलेटेड ट्रैकिंग सिस्टम भी मिले तो यह लेख आपके लिए है।
इस लेख में हम आपको सिर्फ 500 रुपये के अंदर ही कुछ ऐसी स्मार्ट वॉच बताएंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं । इन सभी स्मार्ट वॉच में आपको कई सारे फीचर्स भी मिलेंगे।
1)शॉपटोशॉप एसटीएम स्मार्ट बैंड ट्रैकर स्मार्टवॉच (Shoptoshop STM Smart Band tracker smartwatch)
- यह स्मार्ट वॉच आपके हार्ट रेट को वॉच की स्क्रीन पर शो करता है। इसके अलावा इस वॉच में स्टेप काउंटर का भी फिचर होता है।
- आपको बता दें कि इस वॉच पर आप कॉल की डिस्प्ले नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
- आप इस वॉच में कैलेंडर को भी देख सकते हैं।
- इस वॉच से आप यह भी पता कर सकते हैं कि कितनी कैलोरी दिनभर में आपने बर्न करी हैं।
- इसकी कीमत 499 रुपये है।
इसे भी पढ़ें - स्मार्ट वॉच के गंदे व्हाइट स्ट्रैप को साफ करने के टिप्स एंड हैक्स
2)एम वन स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ वाई 68,1.3 इंच स्क्रीन आईपी68( M1 smart watch Bluetooth Y68,1.3 इंच स्क्रीन IP68)
- यह स्मार्ट वॉच वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ पेडोमीटर स्मार्टवॉच भी है जिससे आप यह पता कर पाएंगे कि दिनभर में आपने कितने कदम चले हैं।
- यह स्मार्टवॉच महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही एक बेहतरीन लुक देने का काम करती है।
- इस स्मार्टवॉच की कीमत 499 रुपये है।
- आपको बता दें कि इसमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी के साथ - साथ 125 एमएएच लॉन्ग लास्टिंग बैटरी भी होती है।
- इसका यह मतलब है कि इसकी बैटरी 14 दिन का बैकअप देती है।
- अगर आप स्पोर्ट्स और जिम एक्टिविटी करते हैं तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा।
3)मैर विक एम आई स्मार्ट वॉच डी वन वन सिक्स ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच (MARVIK M i Smart Watch D116 Bluetooth Smartwatch)
- इस स्मार्ट वॉच में आपको यूएसबी पोर्ट मिलता है साथ ही हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटर जैसे फिचर्स भी हैं।
- यह वॉच आपके लुक को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी फिटनेस का भी पूरी तरह ध्यान रखती है।
- आपको बता दें कि ये वॉच आपकी पूरे दिन की एक्टिविटी को भी ट्रैक करेगी।
- इसकी कीमत भी 499 रुपये है।
इसे भी पढ़ें - घर पर वर्कआउट के लिए बेस्ट हैं ये 5 फिटनेस गैजेट्स
4) एस-फिट स्मार्ट फिटनेस स्पोर्ट बैंड वॉच ब्रेसलेट 1.33 इंच टच स्क्रीन( S-Fit Smart fitness sports band watch bracelet)
- यह वॉच आपके हार्ट रेट को सेंसर करने के साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर करती है।
- इस स्मार्टवॉच में पेडोमीटर स्टेप काउंटर भी होता है और वाटरप्रूफ भी होती है।
- इस वॉच को पहनकर आप साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग जैसी अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटी को डेली ट्रैक भी कर सकते हैं।
- आपको बता दें कि इस स्मार्ट वॉच को आप लैपटॉप, मोबाइल चार्जर से आसानी से चार्ज भी कर सकते हैं। क्योंकि इसे चार्ज करने के लिए इसमें बिल्ट-इन यूएसबी पोर्ट मिलता है।
- इस वॉच की कीमत 499 रुपये है।
5) ट्रैक्सोट एफ9 स्मार्टवॉच (TRAXOT F9 Smartwatch)
- यह वॉच आपकी पूरे दिन की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है।
- यह एक परफेक्ट स्पोर्ट्स जिम वॉच है जो कोई भी लड़का और लड़की पहन सकते हैं।
- इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स एक साथ मिलते हैं जैसे कि इस वॉच से आपको अपना हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर की जानकारी मिलती है। इस वॉच की कीमत 499 रुपये है। इसे चार्ज करने के लिए इसमें बिल्ट-इन यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
- आपको बता दें कि आप इस वॉच में "फिट प्रो" ऐप डाउनलोड करके अपनी फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।
- इसे 15 मिनट चार्ज करने के बाद 25 घंटे का बैटरी बैकअप देगी।
- कई बेहतरीन फीचर जैसे कि स्लीप ट्रैकिंग, अलार्म और टाईमर का फिचर भी इस वॉच में आपको मिल जाएगा।
तो यह थी 500 रुपये से कम की स्मार्ट वॉच जो रखेंगी आपकी सेहत का ख्याल।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-amazon/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों