भारतवर्ष का सबसे लोकप्रिय त्योहार यानि दिवाली आने में बहुत कम दिन बचे हुए हैं। इस मौके पर बाज़ार सजने लगे हैं और लोग अपने घर को सजाने के लिए तैयार बैठे हैं। रौशनी के इस पर्व पर दूसरों के सजे घर देखकर कई लोग सोचते हैं कि हमें भी शानदार लाइट्स से घर को सजाना चाहिए था।
ऐसे में अगर आप भी यह चाहते हैं कि दिवाली के दिन आपका भी घर रौशनी से चमकता रहे तो फिर आपको एक से एक बेहतरीन लाइट्स ज़रूर खरीद लेना चाहिए।
इस लेख में हम आपको दिल्ली के उन मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बहुत काम दाम में दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
भगीरथ पैलेस मार्केट (Bhagirath Palace Market)
शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भागीरथ पैलेस मार्केट एशिया के सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मार्केट में से एक है। इस मार्केट में आप तमाम तरह की डेकोरेटिव लाइट्स आसानी से और बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं।
एलइडी लाइट, झूमर, घर के बाहर लगाने वाली लाइट्स, दीवार पर लगाने वाली लाइट्स आदि बहुत कम कीमत में मिल जाते हैं। यहां चाइनीज डेकोरेटिव लाइट भी बहुत कम दाम पर मिल जाती है। कहा जाता है 70-80 फीट की लाइट्स 200-300 रुपये के बीच मिल जाती है।
- पता-चांदनी चौक (पुरानी दिल्ली)
इंदिरा मार्केट (Indra Market)
दिल्ली का इंदिरा (इंद्रा) मार्केट एक पुराना बाज़ार है। यह मार्केट जिस तरह लेटेस्ट कपड़ों के लिए फेमस है ठीक उसी तरह एक से एक बेतरीन लाइट्स के लिए फेमस है। यहां दिवाली में एक महीना पहले ही सडकों के किनारे लाइट्स की दुकाने लग जाती हैं।(भोपाल के सस्ते और फेमस मार्केट्स)
इंदिरा मार्केट में आप कॉपर मेटेरियल के वायर से बनी हुई शानदार लड़ी, Tree Twinkle,वॉल हैंगिंग आदि लाइट्स 300-400 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि यहां झूमर भी बहुत कम कीमत में मिलता है।
- पता-पुरानी सब्जी मंडी, मेन रोड, दिल्ली- 110007
कोटला मुबारकपुर (Kotla Mubarakpur)
वैसे तो साउथ दिल्ली में कई छोटे-छोटे मार्केट्स हैं जहां आप दिवाली के लिए लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन, साउथ दिल्ली में मौजूद कोटला मुबारकपुर मार्केट सबसे सस्ता मार्केट है।
300-500 के बीच में सिंपल से लेकर कलरफुल लाइट्स खरीदना है तो फिर आपको इस मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें। इस मर्केट में चाइनीज से लेकर जापानी तक की लाइट्स बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं।
- पता- साउथ एक्स, कोटला मुबारकपुर
इन मार्केट्स को भी करें एक्सप्लोर
भगीरथ पैलेस मार्केट, इंदिरा मार्केट और कोटला मुबारकपुर मार्केट के अलावा ऐसे अन्य कई सस्ते मार्केट्स हैं जहां आप बहुत कम दाम पर डेकोरेटिव लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं। जैसे-कृति नगर, दिल्ली हाट, गोविन्दपुरी मार्केट फेमस और सस्ते बाज़ार है। सदर बाज़ार में भी दिवाली के लिए सस्ते में लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@surfacesreporter,kellyannevents)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों