Shopping Places in Patiala Punjab: पटियाला पंजाब का एक खूबसूरत और चर्चित शहर है। इस खूबसूरत शहर को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक देश के हर कोने से पहुंचते हैं।
यह सच है कि पटियाला सूट और पटियाला पैक पूरे भारत में प्रसिद्ध माना जाता है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि पटियाला सूट पटियाला के किस मार्केट में मिलता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको पटियाला में स्थित कुछ ऐसे सस्ते और लोकल मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में झोला भरकर शॉपिंग कर सकते हैं।
सदर बाजार (Sadar Bazaar)
सदर बाजार सिर्फ देश की राजधानी में भी नहीं, बल्कि पंजाब के पटियाला में भी मौजूद है। पंजाब का पटियाला बाजार एक फेमस और सस्ता मार्केट माना जाता है। इस सस्ते बाजार में खरीदारी के लिए राज्य के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
सदर बाजार अपनी कई सस्ती चीजों के लिए जाना जाता है। यहां से आप पटियाला सूट से लेकर घर को सजाने का सामान बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं। यहां हैंडीक्राफ्ट चीजें भी बहुत कम दाम पर मिलती हैं। इस बाजार से आप मसाले और ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें भी बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यह मार्केट सस्ते कंबल, बेडशीट और पर्दे के लिए भी जाना जाता है।
- पता-बारादरी, पटियाला-पंजाब 147001
इसे भी पढ़ें:भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र
अदालत बाजार (Adalat Bazaar)
पटियाला में स्थित सबसे सस्ते और पुराने बाजार का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले अदालत बाजार का नाम जरूर लेते हैं। यह प्रसिद्ध बाजार कई सस्ती चीजों के लिए पूरे राज्य में फेमस माना जाता है।
अदालत बाजार पटियाला सूट के साथ-साथ लेदर की कई सस्ती चीजों के लिए जाना जाता है। यहां घर को सजाने के लिए कई सामान जैसे- स्टील की चीज, मिट्टी की बनी हुई मूर्ति और फ्लावर पॉट बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। यहां आप हैंडीक्राफ्ट की कई बेहतरीन चीजें 100 रुपये के अंदर में खरीद सकते हैं।
- पता- पटियाला अदालत बाजार, सनौर रोड के पास।
किला चौक (Quila Chowk)
किला चौक एक साथ और लोकप्रिय बाजार है। इस मार्केट के बारे में बोला जाता है कि यहां शॉपिंग करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। इस मार्केट में स्थानीय अंदाज देखने को मिलता है, क्योंकि यहां हाथ से बनी कई चीजें मिलती हैं।
किला चौक को शिल्पकार और फुलकारी कढ़ाई, नक्काशीदार लकड़ी की वस्तुओं और हाथ से बुने हुए शॉल के लिए बेस्ट मार्केट माना जाता है। इस मार्केट में घर को सजाने के लिए हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकते हैं। पंजाबी फुटवियर करीब 200-300 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।
- पता-किला मुबारक के पास, पटियाला
इसे भी पढ़ें:भारत के इन ऐतिहासिक मार्केट्स के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां हर चीज सस्ते में मिलेगी
डॉ. खुशदेव सिंह चौक (Dr. Khushdeva Singh Chowk)
डॉ. खुशदेव सिंह चौक का एक प्रसिद्ध बाजार माना जाता है। इस चौक में खाने-पीने से लेकर कपड़े, आभूषण और लेदर के सामान बहुत कम दामों पर मिल जाते हैं। इसलिए यहां शहर के हर कोने से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।
डॉ. खुशदेव सिंह चौक में कपड़ों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बहुत दाम दाम पर मिल जाते हैं। यहां ऐसी कई दुकाने मौजूद हैं, जहां सेकंड हैण्ड मोबाइल, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजें आधे से भी कम दाम पर मिल जाती हैं। यहां ऊनी के कपड़े बहुत कम दाम पर मिलते हैं।
- पता-डॉ. खुशदेव सिंह चौक, पटियाला
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected], jdmagicbox.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों