सभी जीवन में अपने लिए एक घर तैयार करना चाहते हैं। जिसे वो सपनों का घर कहकर बुलाते हैं। ऐसे में घर तैयार होने के बाद ज्यादातर लोग बड़े धूमधाम से गृह प्रवेश की पार्टी रखते हैं। आप भी कई लोगों की गृह प्रवेश में जरूर गई होंगी, ऐसे में कई बार यह समझ नहीं आता है कि आखिर तोहफे में क्या दिया जाए, जो यादगार होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली हो भी हो।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप गृह प्रवेश के मौके पर गिफ्ट कर सकती हैं। आपके दिए हुए गिफ्ट्स नए घर की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज के बारे में।
वॉल पेंटिंग-
नए घर में सबसे ज्यादा जरूरत होम डेकोर पड़ती है। ऐसे में आप गृह प्रवेश के मौके पर वॉल पेंटिंग्स गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की वॉल पेंटिंग घर सजाने के साथ-साथ, रूम को बेहद रॉयल लुक देती हैं। आजकल मार्केट में तरह-तरह की डिजाइनर वॉल पेंटिंग्स आती हैं, ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट कर सकती हैं।
गणेश जी की मूर्ति-
किसी भी कार्य की शुरुआत में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है, साथ ही गणेश जी की मूर्ति को घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए आप गृह प्रवेश के मौके पर किसी खास को गणेश भगवान की मूर्ति गिफ्ट कर सकती हैं। अगर आप बजट अच्छा है तो आप चांदी या संगमरमर की मूर्ति देने के बारे में सोच सकती हैं, वहीं अगर आप एक बजट फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति लेने का मन बना रही हैं तो आप कांच या मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति भी तोहफे में ले सकती हैं।
सेफ लॉकर -
अगर आप गिफ्ट में कोई जरूरत का सामान देना चाहती हैं, तो आप डिजिटल लॉकर दे सकती हैं। इस तरह के लॉकर में कोड लगाकर समान को अंदर सुरक्षित रखा जाता है। ऐसे में लॉकर के अंदर गहने और जरूरी सामानों को रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें-बॉयफ्रेंड को देना है गिफ्ट तो जानें इन गिफ्ट आइडियाज के बारे में
एंटीक क्लॉक-
आजकल लोगों को विंटेज या एंटीक चीजों से घर की सजावट करना बेहद पसंद होता है। इसलिए नए घर के लिए एक एंटीक घड़ी भी आपके लिए एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है। यह तोहफा लोगों के कमरे की रौनक बढ़ाने का काम करेगा। आकर्षक दिखने के साथ-साथ यह एंटीक घड़ियां आपके एक किफायती तोहफा हो सकती हैं।
विंड चाइम्स-
विंड चाइम्स की आवाज को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इस तोहफे की खनखनाती आवाज कानों को सुनने में बहुत सुकून देती है। यह एक अफॉर्डेबल गिफ्ट है, जिसे आप 200 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की रेंज में बड़ी आसानी से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-कुकिंग लवर्स के लिए बेहद खास होंगे ये गिफ्ट्स
शो-पीस-
शो-पीस घर के लुक को और भी खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा ये काफी बजट फ्रेंडली भी होते है। आजकल मार्केट में कई तरह के शो-पीस देखने को मिलते हैं, आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी शो-पीस ले सकती हैं।
बेडशीट-
नए घर में जाने के बाद कमरे भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में नई बेडशीट भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकती है। मार्केट में यह आपको अलग-अलग रेंज में मिल जाएगी, आप अपने बजट के हिसाब से आप कोई भी डिजाइनर बेडशीट चुन सकती हैं।
तो ये थे गृह प्रवेश के मौके के लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- amazon.com, ajio and igp.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों