अगर आपको अपने साथी को स्पेशल फील करवाना है तो किसी बहाने की जरूरत नहीं हैं, आप उन्हें कभी भी कोई खास गिफ्ट देकर खुश कर सकती हैं और उनसे मिले रिएक्शन को एंजॉय कर सकती हैं। बिना किसी कारण मिले इस गिफ्ट से आपका पार्टनर बेहद खुश होगा, लेकिन बिना किसी स्पेशल ओकेजन के गिफ्ट देने का सोच रही हैं तो ऐसे में आपके लिए गिफ्ट आइडियाज के बारे में सोचना मुश्किल हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको इसी परेशानी से निकालते हैं और बताते है कि आपको अपने साथी को कौन सा गिफ्ट देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: गृह प्रवेश में जाना है तो इन 8 सस्ते और सुदंर गिफ्टिंग आइडियाज के बारे में जानें
पर्सनलाइज़्ड न्यूज़पेपर
आप अपने साथी को स्पेशल फील करवाने के लिए पर्सनलाइज़्ड न्यूज़पेपर दे सकती हैं। आजकल कई ऐसी साइट्स हैं, जो इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। इसमें आप अपने पार्टनर (पार्टनर को दें ये गिफ्ट) के पसंदीदा कोट्स और फोटो लगवाकर उसे गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी खासियत यह है कि इसके फ्रंट पेज के डिज़ाइनिंग से लेकर न्यूज़पेपर का नाम तक आप अपनी मर्ज़ी से चुन सकती हैं।
शॉवर टैबलेट्स दें
आप उन्हें गिफ्ट में अरोमैटिक शॉवर टैबलेट्स दे सकती हैं। आपको बाजार में हैंडमेड शॉवर टैबलेट्स के पैक आसानी से मिल जाएंगे। ये शॉवर टैबलेट्स ऑरेंज, रोज़, मिंट, चॉकलेट, लैवेंडर, जैसमीन की खुशबू में उपलब्ध हैं। उनको घर पर ही स्पा जैसा फील करवाने के लिए यह एक बेहतरीन गिफ्ट है।
कुछ क्रिएटिव दें
अगर आपके पार्टनर को क्रिएटिव चीजें पसंद हैं तो आप उन्हें कोई पेटिंग या बेशकिमती शो पीस दे सकती हैं।बाजार में कई तरह के पेटिंग उपलब्ध हैं जैसे मधुबनी पेटिंग, मॉडर्न आर्ट, ऑयल पेटिंग।
सैंड आर्ट दें
अगर आपके साथी को बीच पसंद है तो आप उन्हें सैंड आर्ट वाला कोई भी शो पीस गिफ्ट कर सकती हैं। यह देखने में बेहद सुंदर लगते हैं और इनसे नजरे नहीं हटती। ये किसी मैजिकल एहसास से कम नहीं है। यह थॉटफुल गिफ्ट होगा। आप चाहें तो पार्टनर को डीप सी सैंड आर्ट भी गिफ्ट कर सकती हैं।
इसके अलावा दिए जाने वाले गिफ्ट
- अगर आपके पार्टनर (कम बजट में दें पार्टनर को गिफ्ट) को गैजेट्स का शौक है तो आप उन्हें कोई नया और अपडेटेड गैजेट गिफ्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए आपके साथी को यह गिफ्ट जरूर पसंद आएगा।
- आजकल हेडफोन हर किसी की जरूरत बन गया है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को अच्छी क्वालिटी का हेडफोन गिफ्ट कर सकती हैं।
- लड़कों के लिए वॉलेट पहली जरूरत होती है। गिफ्ट में आप वॉलेट भी दे सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यह वॉलेट किसी अच्छी कंपनी का हो, लोकल वॉलेट बिल्कुल ना खरीदें। क्योंकि उनके जल्दी टूट जाने का डर होता है।
- आप अपने पार्टनर को कूल लुक वाले सनग्लास गिफ्ट कर सकती हैं। सनग्लासेज आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा।
इसे जरूर पढ़ें: इन गिफ्ट्स के लिए आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा एक भी पैसा और पार्टनर भी हो जाएगी खुश
- आप अपने पार्टनर को ब्रांडेड और स्टाइलिश वॉच गिफ्ट कर सकती हैं क्योंकि लड़कों के लिए एक्सेसरीज में घड़ी सबसे बेस्ट होती है।
तो अब आप खरीद लाए अपनी पसंद का कोई सा भी गिफ्ट। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों