कुछ लोगों को खाना बनाना बहुत पसंद होता है। उनके लिए यह किसी खास हॉबी य पैशन की तरह होता है, ऐसे में अगर आपके आसपास कोई कुकिंग लवर है तो उसके लिए आप इन खास गिफ्ट्स को चुन सकती हैं। ये गिफ्ट्स यादगार होने के साथ-साथ उस व्यक्ति की कुकिंग स्किल्स को बढ़ाने में भी हेल्पफुल होंगे। इसलिए अगर आप अपने किसी खास को उसकी जरूरत के अनुसार गिफ्ट करना चाहती हैं तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कुछ सिंपल गिफ्ट आइडियाज जो किसी भी खाना बनाने वाले शौकीन लोगों के लिए खास हो सकती हैं।
एप्रन-
किसी भी कुकिंग लवर के लिए एप्रन बहुत काम की चीज है। यह आपको न केवल दाग धब्बों से बचाता है, बल्कि एक प्रोफेशनल कुक जैसा लुक देता है। एप्रन में लगी हुई पॉकेट्स छोटे-मोटे जरूरी सामानों को रखने में मददगार होती है, इसलिए आप खाना बनाने के शौकीन लोगों को खूबसूरत एप्रन दे सकते हैं। बता दें कि बाजार में कई तरह के एप्रन देखने को मिल जाते हैं, ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी एप्रन सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो घर पर भी एप्रन तैयार करके किसी खास को गिफ्ट कर सकती हैं।
सर्विंग प्लेट-
हर शेफ अपने खाने को बेहतर दिखना चाहता है। प्रेजेंटेबल खाना सर्व करने के लिए खूबसूरत सर्विंग प्लेट रखना बेहद जरूरी होता है। इसलिए एक शौकीन कुक को आप सर्विंग प्लेट्स गिफ्ट कर सकती हैं। यह बेहद क्लासी और स्टाइलिश गिफ्ट होगा, साथ ही आपके शेफ के खाने को और भी ज्यादा बेहतर तरीके के प्रेजेंट करने में हेल्पफुल होगा। सर्विंग प्लेट के अलावा आप स्पून और कटोरियां भी गिफ्ट कर सकती हैं, आजकल मार्केट में कई तरह की थीम सर्विंग प्लेट्स देखने को मिलती हैं आप चाहें तो उन प्लेट्स को गिफ्ट कर सकती हैं।
हर्ब सीजर-
पतली-पतली सब्जियां काटना एक बेहद मुश्किल काम होता है। ऐसे में चाकू की मदद से सब्जियां काटना रिस्की होता है, कई बार जल्दबाजी में लोग अपनी उंगलियों में चोट लगा लेते हैं। ऐसे में हर्ब सीजर से सब्जी काटते समय बेहद आसानी होती है। इस तरह की सीजर से सब्जियां बराबर शेप और साइज में कट की जा सकती हैं, जो कुक के खाने को और भी ज्यादा फोटोजेनिक और प्रेजेंटेबल बनाएगा। इस तरह की सीजर महीन सब्जियों को बड़ी आसानी से कट कर देती हैं, यही वजह है कि यह गिफ्ट आपके कुक को खासा पसंद आएगा।
टेराकोटा बर्तन-
आजकल लोग टेराकोटा के बर्तनों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाना काफी हेल्दी माना जाता हैं, इसके साथ ही यह एक ईको-फ्रेंडली बर्तन होते हैं। आप चाहें तो किसी खास को टेराकोटा के बर्तन गिफ्ट कर सकती हैं। खासतौर पर टेराकोटा की कढ़ाई और पैन एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन होते है, यह आपको ऑनलाइन साइट्स पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
चॉपर-
सीजर की मदद से आलू या टमाटर जैसी सब्जियों को चॉप नहीं किया जा सकता है। ऐसे में महीन चॉपिंग के लिए चॉपर एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है। यह आपकी सब्जियों को बराबरी से चॉप करता है, इसके अलावा आपको चाकू से लगने वाले कट से भी सेफ रखता है। आज मार्केट में इलेक्ट्रिक और नॉमर्ल दोनो तरह चॉपर देखने को मिलते हैं, अपने बजट के हिसाब से आप कोई भी चॉपर सेलेक्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इन गिफ्ट्स के लिए आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा एक भी पैसा और पार्टनर भी हो जाएगी खुश
ब्लूटूथ स्पीकर-
किचन में काम करते समय मनोरंजन की जरूरत भी होती है। म्यूजिक के साथ किचन में काम करना और भी ज्यादा रिलैक्सिंग हो जाता है, ऐसे में आप अपने किसी खास को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकती हैं।
ओवन ग्लव्स-
खाना बनाते समय सबसे ज्यादा खतरा जलने का होता है। इसलिए ओवन ग्लव्स आपको गर्म चीजों से सुरक्षित रखते हैं, इसके अलावा ग्लव्स की मदद से बेकिंग का काम और भी आसान हो जाता है। वो लोग जो अपनी बेकरी खोलने का मन बना रहे हैं, उनके लिए यह गिफ्ट बेहद खास होगा। आजकल कई डिजाइन के ओवन ग्लव्स मार्केट में मिल जाते हैं, यह एक क्यूट गिफ्ट हो सकता है। आप चाहें तो इन छोटी-छोटी चीजों को हैंपर में रखकर गिफ्ट दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 500 रुपये के बजट में दोस्तों को गिफ्ट करें ये आइटम्स
स्टोरेज कंटेनर-
किचन के सामानों को अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज रखने में स्टोरेज कंटेनर की जरूरत पड़ती है। कुकिंग लवर्स अपने किचन में जरूरत का हर सामान रखना चाहते हैं, ऐसे में इस तरह के कंटेनर सेट किचन के लुक को भी बेहतर बनाते हैं। मार्केट में अलग-अलग साइज के कंटेनर आते हैं, आप अपने बजट के हिसाब से कंटेनर सेलेक्ट कर सकती हैं। आजकल कांच के कंटेनर काफी ट्रेंड में हैं, इसलिए कांच के कंटेनर गिफ्ट करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन होंगे।
जूस जार-
मार्केट में अब अलग-अलग डिजाइन के जूस जार देखने को मिलते हैं। इस तरह के स्टाइलिश जार सिंपल जूस को और ज्यादा प्रेजेंटेबल बनाते हैं, ऐसे में आप इन जूस जार को गिफ्ट कर सकती हैं। बता दें कि कांच के जार आजकल ट्रेंड में हैं, वहीं इस तरह के जार आपको कई शेप और साइज में देखने को मिल जाते हैं। किसी कुकिंग लवर के लिए यह एक अच्छा और स्टाइलिश गिफ्ट होगा, आप चाहें तो इसे 4 या 6 के सेट में गिफ्ट कर सकती हैं।
तो ये थे कुछ गिफ्टिंग आइडियाज जो आपके अपनों को बेहद पसंद आएंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- freepik, amazon and google.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों