Best Fertiliser for hanging Plants: आजकल लगभग हर कोई गार्डनिंग करना पसंद करता है। जब भी किसी को समय मिलता है वो गार्डन ने फल-फूल के पौधे लगाते रहते हैं।
आजकल कई लोग अपने-अपने घरों में हैंगिंग प्लांट्स भी लगाते हैं, लेकिन कई लोग सही तरीके से पौधों का ध्यान नहीं रहते हैं, इसलिए हैंगिंग प्लांट्स जल्दी ही खराब होने लगते हैं।
गर्मी और बरसात की तरह तरह सर्दियों के मौसम में भी हैंगिंग प्लांट्स में सही और उचित खाद का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो पौधे खराब हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके पौधे को खराब होने से बचा सकते हैं।
सरसों की खली एक ऐसी चीज है, जिसके इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ काफी तेज हो सकती है। इसके इस्तेमाल से फल-फूल लेकर सब्जियों के पौधे भी सर्दियों के मौसम में खराब नहीं होंगे। हैंगिंग प्लांट्स के लिए यह बेस्ट खाद हो सकती है। सरसों की खली को आप किसी भी बीज भंडार या नर्सरी से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: गमले में बारहमासी का पौधा लगाएं, पूरे साल गार्डन में फूल खिलेंगे
डीएपी पौधे की ग्रोथ के लिए एक बेस्ट खाद है। आपको बता दें कि डीएपी में बराबर मात्रा में यूरिया और फास्फोरस मिक्स होता है। इस खाद को आप बीज भंडार या नर्सरी से खरीद सकते हैं। इसमें बराबर मात्रा में यूरिया और फास्फोरस मिक्स होता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
लिक्विड फर्टिलाइजर हैंगिंग प्लांट्स से लेकर इंडोर प्लांट्स या हर्ब्स प्लांट्स के लिए एक बेस्ट खाद माना जाता है। इस खाद के इस्तेमाल से पौधे की जड़ तो मजबूत होती ही है साथ में फल और फूल भी अधिक खिलते हैं। इसे आप मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: Best Indoor Plants: सेहत के साथ देंगे घर में भी बरकत, जब ये Indoor Plants होंगे आपकी जिंदगी में शामिल
इन 3 खाद के अलावा हैंगिंग प्लांट्स में अन्य कई बेहतरीन खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गाय-भैंस आदि जानवर का गोबर, वार्किम्पोस्ट, सिंगल सुपर फॉस्फेट, पोटाश खाद और घर में बचे हुए भोजन को भी खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-sutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।