Gardening Tips: गमले में बारहमासी का पौधा लगाएं, पूरे साल गार्डन में फूल खिलेंगे

अगर आप भी गार्डन को पूरे साल हरा-भरा बनाकर रखना चाहते हैं, तो आपको भी किचन गार्डन में बारहमासी का पौधा जरूर लगाना चाहिए।

tip to grow perennial plants in pot

How To Grow Perennial Plants: घर या गार्डन में खुशबूदार फूल के पौधों को लगाना लगभग हर कोई पसंद करता है, लेकिन कुछ महीने में बाद फूल खिलने का समय बीत जाता है, तो पौधे सूख जाते हैं और फिर फूल खिलने के लिए अलगे सीजन का इंतजार करना पड़ता है।

फूल जो सीजन में खिलते हैं और सीजन में ही सूख जाते हैं, उन्हें मौसमी फूल करते हैं, लेकिन जो फूल साल के पूरे दिन खिलते हैं उन्हें बारामासी फूल या पौधे बोलते हैं। इसलिए कई लोग घर या गार्डन में बारहमासी पौधों को लगाना पसंद करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बारहमासी पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से होम गार्डन में लगा सकते हैं। गार्डन हमेशा फूलों में खिला रहेगा।

बारहमासी फूल के नाम

  • लैंटाना
  • चमेली
  • अपराजिता
  • गुड़हल
  • क्रॉसैंड्रा
  • गुलाब
  • अडेनियम

बारहमासी फूल लगाने के लिए सामग्री

how to grow perennial plants

  • बीज
  • गमला या ग्रो बैग
  • मिट्टी
  • पानी
  • खाद
  • गार्डनिंग टूल्स

बारहमासी फूल का बीज कैसा होना चाहिए?

यह हम सभी जानते हैं कि किसी भी फल-फूल या सब्जी का पौधा लगाने के लिए बीच का सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर बीज सही नहीं हो तो सभी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए बारहमासी पौधों का बीज सही खरीदना बहुत जरूरी हो जाता है।

अगर आप सही बारहमासी फूल का बीज खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपको किसी बीज भंडार पहुंचना चाहिए। बीज भंडार में अच्छे किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं। आप नर्सरी में भी अपराजिता, गुड़हल, क्रॉसैंड्रा, गुलाब और अडेनियम का बीज खरीद सकते हैं।

बारहमासी बीज लगाने से पहले करें ये काम

tip to grow perennial plants

  • घर या गार्डन में बारहमासी फूल का बीज लगाना बहुत ही आसान है। इसलिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले जिस मिट्टी को गमले में इस्तेमाल करने वाले हैं, उसे फोड़कर कुछ घंटों के लिए धूप में रख दें।
  • मिट्टी को धूप में रखने से मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाते हैं। मिट्टी में मौजूद जंगली घास को भी अलग कर लें।
  • अब मिट्टी में 2-3 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • खाद मिक्स करके बाद मिट्टी को गमाल या ग्रो बैग में डालकर अच्छे बराबर कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद बीज को मिट्टी के अंदर 1-2 इंच गहरा दबाकर मिट्टी जो बराबर कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद 1-2 मग पानी डालना न भूलें।

बीज लगाते समय इन टिप्स को फॉलो करें

  • बारहमासी पौधे के लिए हमेशा जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त खाद के इस्तेमाल से पौधे का बीज मर भी सकता है। इसके लिए आप गोबर खाद, कोकोपीट या वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप गमले में बीज लगाने की जगह जमीन में लगा रहे हैं, तो उर्वरक जमीन पर बीज लगाने की कोशिश करें।
  • गमले या ग्रो बैग का साइज अन अधिक छोटा होना चाहिए और न अधिक बड़ा होना चाहिए। आप मीडियम साइज का गमला यह ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बारहमासी बीज लगाने के बाद इन टिप्स को फॉलो करें

how to grow perennial plants tips

Recommended Video

  • बारहमासी बीज लगाने से पहले जिस तरह कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है ठीक उसी तरह बीज लगाने के बाद भी आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है।
  • बारहमासी पौधे का बीज जब तक अंकुरित नहीं होता है, तब तक तेज धूप से दूर रखें।
  • जब पौधा 2-3 इंच बड़ा हो जाए तो आप उसे धूप में रख सकते हैं।
  • पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और पूरे साल फूल खिलते रहे इसके लिए आपको समय-समय पर खाद डालना बहुत जरूरी है। इसके अलावा सिंचाई भी करते रहे।
  • पौधे में किसी भी तरह का कीड़ा न लगे, इसके लिए समय-समय पर होम कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहना चाहिए। इसके लिए आप बेकिंग सोडा, नींबू का रस, नीम का तेल या फिर सिरके के इस्तेमाल से स्प्रे बना सकते हैं।
  • बारहमासी का पौधा करीब सात से आठ महीने में बाद फूलों से खिल उठेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP