नींबू एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो सेहत के साथ-साथ सफाई के कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर आपने नींबू के रस का इस्तेमाल कपड़े में लगे दाग आदि चीजों को साफ करने के लिए किया होगा। लेकिन, क्या आपने नींबू के पत्तों का इस्तेमाल कीटनाशक स्प्रे बनाने में किया है? शायद नहीं। ये आपने ज़रूर सुना होगा कि घर और गार्डन से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने के लिए खट्टे पदार्थों का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन होता है।
जी हां, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं नींबू के पत्तों से तैयार नेचुरल कीटनाशक स्प्रे बनाने के बारे में। यह प्राकृतिक स्प्रे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता है और घर के साथ गार्डन से कीड़े-मकोड़ें भी चंद मिनटों में भाग जाते हैं, तो आइए जानते हैं।
गार्डन से कीटों को भगाने के लिए आजकल कई तरह के कीटनाशक स्प्रे मिलते हैं। इन स्प्रे से कीड़े भागते तो नहीं पर पौधे को नुकसान ज़रूर पहुंचता है। कई बार केमिकल युक्त कीटनाशक के छिड़काव से पौधे मर भी जाते हैं। ऐसे में केमिकल फ्री यानि नेचुरल स्प्रे एक सस्ता और अच्छा विकल्प है। नींबू के पत्तों से तैयार कीटनाशक स्प्रे से कीड़े तो भागते ही है साथ में इसके छिड़काव से पौधों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
इसे भी पढ़ें:अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे
इसे भी पढ़ें:अपनी लोहे की अलमारी को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।