Top electronic market in mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को 'सपनों का शहर' कहा जाता है। यह देश के उन शहरों में शामिल है, जो कभी सोता नहीं है। इस खूबसूरत शहर को माया नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
माया नगरी के नाम से फेमस मुंबई शहर को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं, क्योंकि यहां की नाइटलाइफ सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
मुंबई शहर सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि कई चीजों के लिए भी फेमस है। इस शहर में ऐसे कई मार्केट्स मौजूद हैं, जहां जमकर सस्ते में खरीदारी की जा सकती है।
इस आर्टिकल में हम आपको मुंबई शहर में स्थित उन मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सस्ते दामों पर एक से एक बेहरीन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।
मुंबई शहर में स्थित किसी सस्ते और बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का नाम लिया जाता है, तो अल्फ़ा मार्केट का नाम जरूर शामिल रहता है। मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदारों के लिए यह प्रसिद्ध स्थान है।
कहा जाता है कि इस फेमस मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत रहती है, इसलिए यहां कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बहुत ही कम दाम पर मिल जाते हैं। अल्फ़ा मार्केट में मोबाइल से लेकर लैपटॉप और अन्य एक्सेसरीज बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन मार्केट्स में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग
लैमिंगटन रोड मुंबई का सबसे बड़ा और सबसे पुराना इलेक्ट्रॉनिक बाजार माना जाता है। कहा जाता है कि लैमिंगटन रोड में करीब 400 से अधिक दुकानें मौजूद हैं, जो एक से एक बेहतरीन और सस्ते दामों पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचती हैं। (मुंबई की इस मार्केट से खरीदें सस्ती चीजें)
लैमिंगटन रोड मार्केट कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑडियो उपकरण, कैमरा से लेकर फोन, एसी, कूलर आदि हजारों किस्म के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के लिए फेमस है। कहा जाता है कि यह मार्केट सस्ते लैपटॉप और एलसीडी मॉनिटर के लिए सबसे अधिक फेमस है। इस सस्ते मार्केट में हर दिन लाखों लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।
कालबादेवी बाजार को मुंबई एक ऐसा मार्केट माना जाता है, जहां खुदरा सामान से लेकर थोक सामान तक बहुत कम दामों पर मिल जाते हैं। खुदरा और थोक इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलने की वजह से यहां हर समय शॉपिंग करने वालों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
कालबादेवी बाजार पर्सनल एक्सेसरीज से लेकर घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत कम दामों पर मिल जाते हैं। यहां कई दुकानों में सेकंड हैंड सामान भी बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। आपको बता दें कि यह मार्केट मोबाइल फोन और एक्सेसरीज के लिए सबसे अधिक फेमस है।
इसे भी पढ़ें: भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र
मुंबई में स्थित हीरा पन्ना एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने के साथ-साथ एक फेमस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी है। इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। दिवाली आदि विशेष मौके पर यहां इस कदर भीड़ रहती है कि खरीदारी करने में भी परेशानी होती है।
हीरा पन्ना मार्केट लेटेस्ट मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, टीवी आदि कई चीजों के लिए फेमस माना जाता है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक है, इसलिए यहां प्रतिस्पर्धा बहुत रहती है। हीरा पन्ना मार्केट में प्रतिस्पर्धा होने के चलते सामान बहुत दाम पर मिल जाते हैं।
मुम्बई में ऐसे अन्य कई मार्केट्स मौजूद हैं, जहां आप बहुत कम दाम पर बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए आप मनीष मार्केट, कबूतर खाना मार्केट, चोर बाजार, क्रॉफर्ड मार्केट और जयेश इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी खरीदारी कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-shutterstocks,content
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।