Mumbai Market : मुंबई की इस मार्केट से खरीदें सस्ती से सस्ती चीजें

Market of South Mumbai :  फैशन स्ट्रीट को साउथ मुंबई का शॉपिंग हब भी कहा जाता है। 

FAMOUS MUMBAI MARKETS

(Street Shopping in Mumbai)शॉपिंग करना हर महिला को बेहद पसंद होता है। इसके लिए वह कई तरह की मार्केट को एक्स्प्लोर करना भी काफी पसंद करती हैं।

ज्यादातर महिलाएं आज भी ऑफलाइन मार्केट से खरीदारी करना प्रेफर करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं एक ऐसी मार्केट के बारें में जहां आपको कपड़ों से लेकर जूतों तक सभी चीजें बेहद आसानी से देखने को मिल जाएंगी।

वैसे तो मुंबई में आपको कई तरह की मार्केट देखने को मिल जाएंगी लेकिन एम.जी रोड पर स्थित यह मार्केट आस-पास में मौजूद जगहों पर 'फैशन स्ट्रीट' के नाम से मशहूर है। इस मार्केट में खासकर आपको कॉलेज में पढने वाली युवा पीढ़ी देखने को मिल जाएगी। साथ ही यहां आपको काफी टूरिस्ट भी देखने को बेहद आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि टूरिस्ट के लिए यह मार्केट बेहद महंगी साबित हो सकती हैं।

क्या है खासियत ?

trendy bags

  • इस मार्केट में आपको हर चीज का लेटेस्ट कलेक्शन में काफी वैरायटी बेहद सस्ते दामों पर देखने को आसानी से मिल जाएगी।
  • अगर आप खाने-पीने की शौकीन हैं तो इस मार्केट में आपको काफी तरह का स्ट्रीट फूड मिल जाएगा।
  • इसके अलावा आपको यहां इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की भी काफी वैरायटी देखने को मिलेगी।
  • चाहे तो आप यहां पर थोड़ी बहुत बारगेनिंग भी कर सकती हैं।

कैसे पहुंचे यहां ?

fashion accessories

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप ट्रेन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मार्केट सी.एस.टी स्टेशन या चर्चगेट स्टेशन से पैदल की दूरी पर मौजूद है।

आप चाहे तो यहां पहुंचने के लिए अपने प्राइवेट व्हीकल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ये हैं द्वारका के सस्ते और फेमस मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग

मार्केट का समय ?

trendy items

यह मार्केट सुबह करीब 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली ही रहती हैं। आप इस दौरान कभी भी यहां आकर शॉपिंग कर सकती हैं।

अगर आप भी सस्ती और ट्रेंडी चीजें खरीदना पसंद करती हैं तो साउथ मुंबई की इस मार्केट को जरूर ट्राई कीजिए। इसी के साथ अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP