सस्ती शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है मुंबई का क्रॉफर्ड मार्केट

सस्ती और रोजाना के लिए कपड़े खरीदने के लिए साउथ मुंबई में स्थित यह मार्केट बेहद खास है। आपको यहां लगभग सभी चीजें होलसेल दामों पर मिल जाएगी।

crawford market mumbai hindi

शॉपिंग करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मार्केट को एक्स्प्लोर करना भी पसंद करते हैं। वहीं अगर चीजें सस्ते दामों में मिल रही हो तो खरीदना कौन नहीं चाहेगा? कम दाम में

हम बात कर रहे हैं मुंबई की ऐसी मार्केट की, जहां सभी चीजें मिलती हैं बेहद कम दामों पर। मुंबई में कई तरह की मार्केट आपको देखने को मिल जाएगी, लेकिन अगर आप सस्ती चीजें खरीदना चाहती हैं तो साउथ में स्थित क्रॉफर्ड मार्केट का कोई जवाब नहीं। बता दें कि इस मार्केट की इमारत की दीवारें सन 1869 में बनाई गई है। तो आइये जानते हैं क्या है मार्केट की खासियत और जुड़ी सभी बातें।

crawford market famous for

क्या है खासियत?

होलसेल चीजें - इस मार्केट में आपको सभी चीजें होलसेल दामों पर मिल जाएगी। इसमें कपड़ों से लेकर जूतों तक में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

साड़ियों के लिए- बता दें कि इस मार्केट में आपको सिल्क से लेकर प्लेन साड़ी तक में तरह-तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे।

रोजाना के लिए - यहां आपको रोजाना पहनने के लिए भी कपड़ों की काफी वैरायटी मिल जाएगी।(कहां है सबसे सस्ती सैंडल्स मार्केट)

इसे भी पढ़ें :हजरतगंज मार्केट में क्या-क्या है फेमस, जानें

एक्सेसरीज के लिए - अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए भी आपको यहां काफी तरह की फैशन एक्सेसरीज मिल जाएंगी।

famous things in crawford market

बिल्डिंग का स्ट्रक्चर - यह मार्केट एक बिल्डिंग के अंदर लगती है। इसे देखने के लिए भी कई लोग आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सन 1869 के करीब बनाई गई थी।यह भी मिलता है यहां - इस मार्केट में कपड़ों के अलावा आपको ड्राई फ्रूट, ग्रोसरी और भी कई घर की चीजें देखने को मिल जाएंगी।(नोएडा की डिजाइनर कुर्तियों वाली मार्केट)

कैसे पहुंचे यहां?

यह मार्केट मुंबई के साउथ जोन में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आप प्राइवेट व्हीकल को अवॉयड करें और लोकल ट्रेन या बस की मदद से आप यहां पहुंचे। यहां का नजदीकी लोकल बस स्टॉप मंगलदास मार्केट है और नजदीकी लोकल ट्रेन स्टेशन छत्रपति शिवाजी है।

how to reach crawford market

इसे भी पढ़ें :आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्‍ली की ये मार्केट हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

मार्केट का समय?

timing of crawford market

मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के सामने स्थित यह मार्केट केवल रविवार के दिन बंद रहती है, लेकिन बाकी दिन यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहती है।

उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी बताई गई मुंबई के साउथ में मौजूद क्रॉफर्ड मार्केट के बारे में ये चीजें पसंद आई होगी। साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल को शेयर जरूर करें। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुचाएं। इस तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP