हजरतगंज मार्केट में क्या-क्या है फेमस, जानें

इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आप दिन के समय में आए ताकि आपको ज्यादा भीड़-भाड़ का सामना न करना पड़े।

hazratganj market lucknow for shopping in hindi

शॉपिंग करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह की मार्केट को एक्सप्लोर करना भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल हम सस्ती से सस्ती चीजें खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि आपको वैसे तो शॉपिंग करने के लिए कई तरह की मार्केट्स मिल जाएंगी, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं लखनऊ की एक ऐसी मार्केट के बारे में जो सन 1810 में बनी थी। बता दें कि इस मार्केट को अमजद अली खान ने बनवाया था। यहां बनी इमारतें काफी पुरानी और विक्टोरियन स्टाइल बालकनी देखने वालों को बेहद पसंद आती है। देखने में ये जगह काफी रॉयल भी नजर आती है।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं लखनऊ की मशहूर हजरतगंज मार्केट के बारे में। तो आइये जानते हैं कि क्या है मार्केट की खासियत, समय और कैसे पहुंचे यहां।

chikankari work market

क्या है खासियत ?

चिकनकारी के लिए - बता दें कि इस मार्केट में आपको चिकनकारी वर्क में काफी तरह के कुर्ती, साड़ी, लहंगे की वैरायटी मिल जाएगी। इसमें आपको सस्ती से लेकर महंगी से महंगी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।(कहां है सबसे सस्ती सैंडल्स मार्केट)

यहां का स्ट्रक्चर- यहां बनी ये इमारतें स्वतंत्रा से भी पहले की बनाई गई है। इसे देखने के लिए भी काफी लोग यहां आते हैं।

street food

विंडो शॉपिंग के लिए - यहां आपको दुकानों के साथ-साथ विंडो शॉपिंग करने के लिए भी काफी तरह के स्ट्रीट शॉप कीपर्स आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि यहां आपको चूड़ियों, इयररिंग्स, कुर्ती, वेस्टर्न वियर तक में काफी वैरायटी मिल जाएगी।

खाने के लिए - अगर आप शॉपिंग करके थक गई हैं और कुछ खाना-पीना चाहती हैं तो यहां का स्ट्रीट फूड ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आपको यहां कई रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्‍ली की ये मार्केट हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

मार्केट का समय

यह मार्केट रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में खुली रहती है। यहां दुकानें सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुली रहती हैं। आप यहां कभी भी आकर शॉपिंग कर सकती हैं।(नोएडा की डिजाइनर कुर्तियों वाली मार्केट)

इसे भी पढ़ें : शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये मार्केट्स, यहां से करें खरीदारी

कैसे पहुंचे यहां

hazratganj market

परिवर्तन चौक के पास स्थित इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप पर्सनल व्हीकल की जगह मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के नाम से है।

उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी बताई गई लखनऊ में मौजूद हजरतगंज मार्केट के बारे में ये चीजें पसंद आई होगी। साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल को शेयर जरूर करें। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुचाएं। इस तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP