herzindagi
vastu tips for main gate colour

वास्तु के अनुसार करें घर के मुख्य द्वार को कलर, आएगी खुशहाली

अगर आप अपने घर व जीवन में खुशहाली व सकारात्मकता का संचार करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मुख्य द्वार के रंग को वास्तु के अनुसार चुनें।  
Editorial
Updated:- 2022-08-22, 17:15 IST

हर घर का एक मुख्य द्वार होता है, जहां से सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं, बल्कि सकारात्मकता भी घर में प्रवेश करती है। इसलिए, सिर्फ घर के भीतर ही नहीं, बल्कि मुख्य द्वार के वास्तु का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक होता है। वैसे भी आपके मुख्य द्वार को देखकर लोग घर की स्थिति व घर के सदस्यों के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगा लेते हैं। अमूमन लोग अपने मुख्य द्वार को सजाने के लिए रेथ से लेकर अन्य कई तरह की आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं।

Expert anand bhardwaj quote on main gate colour

हालांकि, मुख्य द्वार के रंग का एक गहरा प्रभाव व्यक्ति के घर व जीवन पर पड़ता है। कुछ लोग किसी भी कलर से अपने घर के मुख्य द्वार को पेंट कर देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में दिशाओं के अनुसार मुख्य द्वार को कलर करवाने की सलाह दी जाती है, इससे घर की नकारात्मकता भी दूर होती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको मुख्य द्वार के कलर से जुड़े कुछ वास्तु नियमों के बारे में बता रहे हैं-

अगर उत्तरमुखी हो भवन

north facing gate

अगर आप अपने घर के बॉउंड्री वॉल पर मुख्य द्वार लगा रहे हैं और आपका भवन उत्तरमुखी है तो आप मुख्य द्वार के लिए नीले रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप ब्लू कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हल्का येलो या फिर हरे रंग का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर सकती हैं।(उत्तर मुखी घर में न रखें ये चीजें)

इसे जरूर पढें-Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए पूजा स्थान पर भूलकर भी न करें इन रंगों का इस्तेमाल

अगर पूर्वमुखी हो भवन

east facing main gate

इसी तरह, अगर आपका भवन पूर्वमुखी है तो वहां पर मुख्य द्वार को कलर करवाते समय हल्का पीला या हल्का हरा रंग का प्रयोग किया जा सकता है। पूर्व दिशा में पीले रंग का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे घर में खुशियों का संचार होता है।

अगर दक्षिणमुखी हो भवन

south facing main gate

अगर आपके घर की दिशा दक्षिणमुखी है तो ऐसे में आप लाल, मैरून, गहरा पीला या फिर ऑरेंज कलर को मुख्य द्वार पर इस्तेमाल कर सकती है। इस दिशा के भवन के लिए इन रंगों का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और घर के लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।(दक्षिण मुखी घर के लिए वास्तु टिप्स)

अगर पश्चिममुखी हो भवन

अगर आप घर या गेट पश्चिममुखी है, तो वहां पर मुख्य द्वार पर मैटेलिक कलर्स का इस्तेमाल करने पर विचार करें। आजकल मार्केट में गोल्डन व सिल्वर कलर के पेंट भी अवेलेबल हैं, आप उन रंगों का इस्तेमाल अपने पश्चिममुखी भवन के मुख्य द्वार पर करें।

अन्य जरूरी बातें

main gate facing

  • अगर आप अपने मुख्य द्वार को ब्लैक कलर से पेंट करना चाहती हैं तो आप उसे पश्चिममुखी भवन के लोहे के गेट पर कर सकती हैं। आप उत्तर-पश्चिम के कोने के गेट पर भी इस कलर को लगाया जा सकता है।
  • यदि उत्तर-पूर्व के कोने में आपका मेन गेट है तो आपको आवश्यक रूप से वहां पर नीले कलर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी तरह, अगर आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण-पूर्व अर्थात् आग्नेय कोण में हैं तो आपको वहां पर मैरून या गहरा लाल रंग ही यूज करना चाहिए।(घर में येलो कलर करते समय वास्तु नियमों)
  • वहीं, जिन लोगों के घर का मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम में है, तो वहां पर ब्राउन कलर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे राहू-केतु का प्रभाव व नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और घर के बच्चों को अपना करियर बनाने में मदद मिलती है।
  • यदि आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर-पश्चिम अर्थात् वायु कोण में हैं तो आप वहां पर मेटल का कोई कलर जैसे सिल्वर, ब्रॉन्ज या गोल्डन कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दिशा में ग्रे कलर भी पेंट किया जा सकता है। इससे व्यक्ति का समाज में सम्मान बढ़ता है।

इसे जरूर पढें-Vastu Tips:घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, हो सकते हैं कंगाल

तो अब आप जब भी अपने घर के मुख्य द्वार को कलर करवाएं तो वास्तु के इन नियमों का ख्याल अवश्य रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।