वास्तुशास्त्र एक ऐसा विज्ञान होता है जो हमारे देश में सदियों से प्रचलित है। यह जीवन के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों पहलुओं से संबंधित होता है। वास्तु एक हिंदू आध्यात्मिक वास्तुकला है, जिसका अर्थ है कि यह न केवल आपके घर की भौतिक संरचना के बारे में बताता है बल्कि यह इसके भीतर की आध्यात्मिक ऊर्जा को भी दिखाता है। हिंदू धर्म में, वास्तु शास्त्र के रूप में प्रचलित वास्तु विज्ञान की एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है। यह एक घर या अन्य संपत्ति के आध्यात्मिक, भौतिक और ऊर्जावान घटकों के बीच सामंजस्य बनाने और इसे लंबे समय तक बनाए रखने के अध्ययन और समझ को संदर्भित करता है।
वास्तु शास्त्र इमारतों को भी डिजाइन करने का एक व्यापक तरीका है जो मनुष्यों और सभी जीवित प्राणियों की जीवन शक्ति दोनों को प्रसन्न करता है। ऐसी मान्यता है कि घर के प्रत्येक कोने में वास्तु के अनुसार यदि चीजों को रखा जाता है तो यह घर की उन्नति में सहायक होती हैं। वहीं वास्तु के अनुसार निर्धारित दिशा का ध्यान न रखते हुए चीजों को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है। वास्तुशास्त्र कहता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकने के लिए कुछ वस्तुओं को घर में निश्चित दिशाओं में ही रखना चाहिए। ऐसे ही यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो आपको घर के भीतर और बाहर की ओर उत्तर दिशाओं में कुछ वस्तुएं भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये व्यक्ति को कंगाल भी कर सकती हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट, वास्तु एक्सपर्ट और टैरो कार्ड रीडर, मधु कोटिया जी से जानें कि ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें आपको उत्तर मुखी घरमें नहीं रखना चाहिए।
डस्टबिन या कूड़ादान
उत्तर मुखी घर के बाहर की तरफ घर में आप कभी भी डस्टबिन या कूड़ादान रखते हैं तो आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप इसे किसी भी स्थान पर न रखें। अक्सर लोग कूड़ादान घर के बाहर या भीतर किसी भी कोने में रख देते हैं। खासतौर पर जब बात उत्तर मुखी घर की हो तब आपको भूलकर भी इस दिशा में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए। उत्तर मुखी घर के मुख्य द्वार पर रखा हुआ कूड़ादान आपको परेशानी में डाल सकता है और घर में नकारात्मकता का कारण बन सकता है। घर के भीतर भी उत्तर दिशा में रखा हुआ कूड़ादान नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है और यह आपके घर के लोगों को अस्वस्थ बना सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: सही दिशा में रखें कूड़ादान नहीं तो हो सकते हैं ये 3 बड़े नुकसान
बाथरूम या सिंक
यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो घर के भीतर भी उत्तर दिशा में कभी भी बाथरूम, टॉयलेट या किसी भी प्रकार का पानी का स्रोत रखने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में रखा कोई भी पानी का स्रोत धन को नुकसान पहुंचाता है। कई लोग घर के बाहर सर्वेंट रूम बनवाते हैं जिसमें बाथरूम भी होता है। उत्तर मुखी घर में इस दिशा में बाथरूम न बनवाएं। इस दिशा में कोई भी पानी का स्रोत आपको कंगाल बना सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: दक्षिण मुखी घर के लिए आप भी फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी खुशहाली
भारी सामान और किताबें
उत्तर मुखी घर के बाहर की तरफ यानी कि मुख्य द्वार में और इसके भीतर की तरफ उत्तर दिशा में आपको कोई भी भारी सामान रखने से बचना चाहिए। इसके अलावा आपको इस तरह के घर की उत्तर दिशा में किताबें भी नहीं रखनी चाहिए। इस दिशा में किताबें रखने से आपके घर में नकारात्मकता आती है। इसके अलावा वास्तु के अनुसार आपको उत्तर दिशा में किताबें इसलिए भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि किसी भी तरह का वजन पृथ्वी से ऊर्जा के प्रवाह को रोकता है और आपके स्वास्थ्य और धन को नुकसान पहुंचा सकता है।
भारी फर्नीचर
घर में उत्तर दिशा के वास्तु के लिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप भूलकर भी इस दिशा में भारी फर्नीचर (गुड लक के लिए फर्नीचर के वास्तु टिप्स)न रखें। दरअसल आपको उत्तर दिशा में कोई भी भारी सामान या फर्नीचर नहीं रखना चाहिए क्योंकि किसी भी तरह का वजन पृथ्वी से ऊर्जा के प्रवाह को अवरुद्ध करता है। जिससे अच्छे स्वास्थ्य और प्रचुरता के प्रवाह को अवरुद्ध किया जा सकता है।
पंख या पंखों से बना सजावटी सामान
कई बार लोग घर को सजाने के लिए पंखों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो आपको घर के बाहर कभी भी पंखों से बने किसी भी सजावटी सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप उत्तर मुखी घर में विंड चाइम लगाते हैं तो इसे तुरंत घर से दूर हटा दें और घर के भीतर किसी अन्य दिशा में लगाएं। वास्तु की मानें तो पंख मृत और बेकार होते हैं और ये घर की नकारात्मक ऊर्जा का अनुकरण करते हैं। इसलिए आप भूलकर भी पंखों से बनी कोई भी वस्तु उत्तर मुखी घर में न लगाएं।
खिड़की
उत्तर मुखी घर में कभी भी कोई खिड़की घर की उत्तर दिशा की ओर नहीं खुलनी चाहिए। इस दिशा में खुलने वाली खिड़की घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर नकारात्मकता को न्योता देती है। यदि आपके घर में पहले से ही उत्तर दिशा में कोई खिड़की है तो कोशिश करें कि इसे रात के समय भूलकर भी न खोलें। दिन के प्रकाश में इस खिड़की को थोड़ी देर के लिए खोला जा सकता है।
यदि आप उत्तर मुखी घर के लिए वास्तु से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखती हैं तो आपको कभी भी धन की हानि नहीं होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, वास्तु से जुड़ी ऐसी अन्य जानकारी के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit : freepik.com, pixabay.com, unsplash.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों