herzindagi
How to use aloe vera for indoor plant

एलोवेरा वाटर से हाउसप्लांट पर करें स्प्रे, मिल सकते हैं ये 3 बड़े फायदे

अगर आप अपने हाउसप्लांट का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एलोवेरा वाटर तैयार करके उससे स्प्रे करना चाहिए। इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-01-25, 15:17 IST

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जिसे हम सभी अपने घर में जगह देते हैं। अमूमन अपनी स्किन या सेहत का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह आपके घर में अन्य पौधों का भी बेहतर तरीके से ख्याल रखने में मदद कर सकता है। एलोवेरा में मौजूद विटामिन, मिनरल व ग्रोथ हार्मोन से भरपूर एलोवेरा आपके घर केबाकी पौधों को पोषण देने और उन्हें पनपने में मदद करता है। फिर चाहे आपके पौधों की पत्तियां मुरझाने लगी हों या फिर उनकी ग्रोथ सही तरह से ना हो रही हो, आप एलोवेरा की मदद से स्प्रे बनाएं और उसका इस्तेमाल करें। एलोवेरा स्प्रे आपके पौधों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और उन्हें कीटों और बीमारियों से बचाता है। चूंकि यह पूरी तरह से केमिकल फ्री है, इसलिए यह आपके पौधों और पर्यावरण दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एलोवेरा वाटर से हाउसप्लांट पर स्प्रे करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

एलोवेरा वाटर स्प्रे कैसे बनाएं 

benfits of aloe vera water for plants

एलोवेरा वाटर के फायदे जानने से पहले आपको इसे बनाने का तरीका भी पता होना चाहिए। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल और फिल्टर के साफ पानी की जरूरत होगी। लगभग दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को एक कप पानी के साथ मिलाएं। इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि जेल अच्छी तरह ना घुल जाएं। आप चाहें तो इसमें लैवेंडर या पेपरमिंट जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिक्स करें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि एलोवेरा जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए छोटे-छोटे बैच बनाकर स्प्रे को एक हफ़्ते तक के लिए फ्रिज में रखें।

इसे भी पढे़ं: पानी में मनी प्लांट लगाते समय अपनाएं ये ट्रिक्स, तेजी से होगी ग्रोथ

प्लांट ग्रोथ पर पड़ता है पॉजिटिव असर

अगर आपके प्लांट की ग्रोथ सही तरह से नहीं हो रही है तो आप एलोवेरा वाटर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में मौजूद ग्रोथ हार्मोन पौधों में सेल ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं, जिससे उन्हें मजबूत और तेज़ी से बढ़ने में मदद मिलती है। अगर आपके पौधे अंकुरित होने में धीमे हैं या थोड़े फीके लग रहे हैं, तो एलोवेरा वाटर का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है।

नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह करें इस्तेमाल

एलोवेरा वाटर स्प्रे आपके हाउसप्लांट के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर भी साबित हो सकता है। दरअसल, एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स और एंजाइम पाए जाते हैं, जो आपके पौधों को पोषण देने में मदद कर सकते हैं। यह स्प्रे एक माइल्ड व नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम करता है और इसलिए इनके इस्तेमाल से आपके हाउंसप्लांट को काफी फायदा मिल सकता है।

मिट्टी की सेहत में करे सुधार 

what happen when we spray aloe vera water on plants

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि एलोवेरा वाटर आपके पौधों की मिट्टी की सेहत में भी सुधार कर सकता है। यह लाभकारी सूक्ष्मजीवों को प्रोत्साहित करके स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में मदद करता है। इससे मिट्टी कई तरह के आवश्यक पोषक तत्वों को तोड़कर उन्हें पौधों को उपलब्ध कराती है।

इसे भी पढे़ं: अमरुद के पेड़ पर लगे फल में कभी नहीं निकलेंगे कीड़े, जड़ में डालें 10 रूपये की इस चीज का पानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।