Diwali Decoration Tips: इन पौधों को भी करें दिवाली की सजावट में शामिल, घर दिखेगा बेहद खूबसूरत

अगर आप भी आने घर को नए तरीके से सजाना चाहते हैं, तो दीए और लाइट्स की मदद लेने की बजाय पौधों की मदद लें। जी हां, पौधों की मदद से न सिर्फ आपका घर महकेगा, बल्कि खूबसूरत भी लगेगा। 

 
beautiful plants for diwali decoration in hindi

दिवाली पर हर कोई चाहता है कि उनका घर बाकी लोगों के घरों से ज्यादा सुंदर लगे और खूबसूरत लगे। मगर हर बार हम वही पुराने तरीके से घर को सजाते हैं-जैसे फूल माला, झालर आदि। इस बार हम आपके लिए कुछ नए आइडियाज लाए हैं, जिनसे आप अपने घर को सजा सकते हैं।

हालांकि, दिवाली पर घर को सजाने के लिए दीए, लाइट्स, कैंडल्स और फूलों का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं। मगर एक और चीज़ है, जो आपके घर के डेकोरेशन में चार चांद लगा सकते हैं और वो हैं प्लांट्स। जी हां, इंडोर, आउटडोर प्लांट्स की मदद से आप मिनटों में घर का लुक चेंज कर सकते हैं।

इस बार हम आपके लिए कुछ नए आइडियाज लाए हैं, जिनसे आप अपने घर को बेहद खूबसूरत सजा सकते हैं और इस सजावट में आपके पैसे भी बचेंगे। अगर आप भी अपने घर को बिना खर्चा किए सजाना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

मगर कई बार हमारे समझ ही नहीं आता कि किस जगह कौन-सा प्लांट लगाएं, जिससे स्पेस भी फुल न हो और पौधों को भी किसी तरह का नुकसान न हो। तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि आप किन चीजों को अपनी डेकोरेशन में शामिल कर सकते हैं।

पीस लिली (Peace Lily)

Plants for diwali ()

पीस लिली को हम स्पेथिफिलम के नाम से भी जानते हैं, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप इसे घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। इस पौधे को आप बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप इसे घर पर भी आसानी से भी लगा सकते हैं।

इसे लगाने के लिए आप मिनी पोट या फिर खूबसूरत जार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आपको पौधे के बीज या फिर कटिंग नहीं मिल रही है, तो आप इसे किसी नर्सरी से भी खरीद सकते हैं। यह आपको ज्यादा सस्ता पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Diwali Decor: इन चीजों के इस्तेमाल से अपने घर को बनाएं और भी ज्यादा सुंदर

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

यह पौधा सांप के पौधे के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे को कहीं भी और कभी लगाया जा सकता है। स्नेक प्लांट इजी टू ग्रो प्लांट है, जिसे आप आसानी से किसी भी जगह रख सकते हैं। साथ ही, इस पौधे को कम रोशनी वाली जगह पर भी लगाया जा सकता है।

पौधे को लगाने के लिए बीज या फिर नया पौधा खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी। स्नेक प्लांट का इस्तेमाल अक्सर घर की सजावट के रूप में किया जाता है, क्योंकि वो देखने में अत्यंत लुभावना लगता है। इसे बढ़ने के लिए बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है।

लकी बांस (Lucky bamboo)

Plants for diwali decoration ()

सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले लकी बांस में पतले डंठल होते हैं जो असली बांस के पेड़ के समान होते हैं। यह पौधा घर में दीर्घायु के लिए मिट्टी में उगाया जाता है, लेकिन कई माली उन्हें सजावटी पौधे के रूप में पानी और पत्थर से भरे गिलास फूलदान में भी उगाते हैं।

यह पौधा तेज रोशनी में सबसे अच्छा बढ़ता है लेकिन कुछ कम रोशनी में भी बढ़ सकता है। यह भारत के मुख्य डेकोरेटिव प्लांट्स में से एक है, जिसे ज्यादातर डेकोरेशन करने के लिए लगाया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-भारत में पाए जाने वाले इन डेकोरेटिव प्लांट्स से आप भी सजा सकती हैं अपना घर

मॉर्निंग हैंगिंग प्लांट (Posan Plant Nursery)

मॉर्निंग हैंगिंग प्लांट बहुत खूबसूरत होता है। इसके पत्ते बड़े नीले रंग के फूल और दिल के आकार के पत्तों का होता है। ये पौधा न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करता है, बल्कि आपके घर को कूल रखने का भी काम करेगा।

आप इसके पौधों को घर के किसी भी कोनों में सजा सकते हैं या फिर घर की दीवारों पर, खिड़की पर मॉर्निंग ग्लोरी के पौधे की बेल भी लटका सकते हैं। आपको यह पौधा आसानी से मिल जाएगा, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।

ये सभी डेकोरेटिव प्लांट्स हैं जिनसे आप घर की खूबसूरत बढ़ा सकती हैं और ये बहुत ही कम देखभाल के बाद भी जल्दी ही पनपते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP