आज के दौर में क्रेडिट कार्ड एक पेमेंट टूल नहीं रह गया है, बल्कि स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा भी बन चुका है। क्रेडिट कार्ड को यंग जनरेशन उधारी के रूप में नहीं देखती है, बल्कि इससे मिलने वाले फायदों पर उनकी नजर रहती है। जी हां, क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर रिवॉर्ड्स, कैशबैक, ट्रैवल बेनिफिट्स और अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं। क्रेडिट कार्ड के फायदे और इस्तेमाल के बारे में बहुत से लोग जानते हैं। लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं और किस कार्ड के क्या-क्या फायदे होते हैं।
हर बैंक और कंपनी का क्रेडिट कार्ड अलग-अलग फीचर और बेनिफिट्स के साथ आता है। जो अलग-अलग इनकम ग्रुप वाले लोगों की लाइफस्टाइल के हिसाब से बनाया जाता है। ऐसे में यह पूरी तरह से कस्टमर यानी ग्राहक पर निर्भर करता है कि वह एंट्री लेवल यानी बेसिक क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है या फिर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां पहले जान लें कि यह कितने तरह के होते हैं और आपकी जरूरत के अनुसार कौन-सा फायदेमंद हो सकता है।
कितनी तरह के होते हैं क्रेडिट कार्ड?
रेगुलर क्रेडिट कार्ड
अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इन कार्ड्स के साथ एक लिमिटेड खर्च की लिमिट और रेगुलर फीचर्स होते हैं, जिसमें रिवार्ड प्वाइंट्स और कैशबैक शामिल होता है। हालांकि, अगर आप रेगुलर कार्ड से ट्रैवल बेनिफिट्स या अन्य फायदे लेना चाहते हैं तो यह इसके साथ नहीं आते हैं।
इसे भी पढ़ें: सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री? जानें कौन सा क्रेडिट कार्ड है ज्यादा बेहतर
प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
अगर आपकी जरूरतें और इनकम बढ़ती है, तो आप प्रीमियम कार्ड पर अपग्रेड कर सकते हैं। प्रीमियम कार्ड में आपको ज्यादा खर्च लिमिट, ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट्स और कैशबैक बढ़ सकता है। इतना ही नहीं, प्रीमियम क्रेडिट कार्ड में लाइफस्टाइल रिलेटेड बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसमें एयरपोर्ट पर लाउंज का फ्री एक्सेस भी शामिल है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो अक्सर ही फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं।
सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
यह क्रेडिट कार्ड खर्च करने की लिमिट के साथ ही लाइफस्टाइल बेनिफिट्स को भी बढ़ाता है। सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड का फायदा केवल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने तक सीमित नहीं होता है, इसमें आपको ट्रैवलिंग टिकट्स पर बेनिफिट, इकोनॉमी से बिजनेस क्लास में अपग्रेड, एक्सक्लूसिव लाउंज एक्सेस, फाइन डाइनिंग डिस्काउंट, 5 स्टार होटल में स्टे और फ्री गोल्फ गेम जैसे रिवार्ड्स भी मिलते हैं।
बिजनेस क्रेडिट कार्ड
इसका इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है। इन कार्ड्स की खर्च लिमिट, फीस और फीचर्स भी ज्यादा होते हैं। हालांकि, हर किसी को बिजनेस क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं होता है। इनकम और कर्ज चुकाने की क्षमता को चेक करने के बाद ही बैंक और फाइनेंस कंपनियां, बिजनेस क्रेडिट कार्ड इश्यू करती हैं।
रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
अगर आप रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तो इसमें सामान्य के मुकाबले आपको ज्यादा रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स आप जब भी फ्यूचर में कोई खर्च करते हैं, तो आपको फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
कैशबैक क्रेडिट कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड का फायदा तब होता है जब आप बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं। इसमें खर्च अमाउंट के आधार पर एक निश्चित परसेंट तक कैशबैक मिलता है। कैशबैक क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड की जगह सीधा कैशबैक मिलता है, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी होती हैं। ऐसे में कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेते समय, सभी शर्तें ध्यान से देखने की सलाह दी जाती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों