टिकट डिस्काउंट से एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एक्सेस तक, हवाई सफर को यादगार बनाने के लिए ये क्रेडिट कार्ड हो सकते हैं बेस्ट

एयरपोर्ट पर लाउंज में फ्री एक्सेस और टिकट में डिस्काउंट की चाहत किसे नहीं होती है। अगर आप भी इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहती हैं, तो आज हम यहां कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका एयर ट्रैवल आसान और आरामदायक बना सकते हैं। 
Best Credit Cards for Airport Lounge

फ्लाइट के टाइम से 2 से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ता है, यह आपने कई बार सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सिक्योरिटी चेक, बोर्डिंग पास और सामान जमा कराने जैसे काम को पूरा करने में समय लगता है। कई बार यह सभी काम फटाफट हो जाते हैं या फिर फ्लाइट में देरी हो जाती है, तो आपके पास एक्स्ट्रा समय बच जाता है। ऐसे में एयरपोर्ट पर समय काटना मुश्किल हो जाता है। इस समय को काटने के लिए एयरपोर्ट पर लाउंज बनाए गए हैं। कुछ लोगों को लगता है कि एयरपोर्ट लाउंज का फायदा केवल बिजनेस क्लास से सफर करने वाले या फिर पैसा खर्च करके ही उठाया जा सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं है। एयरपोर्ट लाउंज का फायदा कोई भी उठा सकता है, बस उसके लिए आपके पास खास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

जी हां, क्रेडिट कार्ड। अगर आपके पास सही क्रेडिट कार्ड है तो आप डोमेस्टिक ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर भी लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की मदद से एयरपोर्ट लाउंज में बैठने ही नहीं, बल्कि फ्री में खाने-पीने की चीजें भी मिल सकती हैं। लेकिन, यहां यह समझने की जरूरत है कि हर क्रेडिट कार्ड के साथ एयरपोर्ट लाउंज का फायदा नहीं उठाया जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको उन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च की शर्त के साथ एयरपोर्ट लाउंज का फ्री एक्सेस से लेकर टिकट में डिस्काउंट की सुविधा दे सकते हैं।

इन क्रेडिट कार्ड की मदद से मिल सकता है एयरपोर्ट पर लाउंज में फ्री एक्सेस

how to get airport lounge free access

कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं, यह जानने से पहले समझ लें कि कुछ बैंक और कंपनियां इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज करती हैं। तो वहीं, कुछ ने फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की लिमिट तय कर दी है। ऐसे में सभी शर्तों और नियमों को जानने के बाद ही क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज में मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाना चाहिए। आइए, यहां जानते हैं कि कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड से फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री? जानें कौन सा क्रेडिट कार्ड है ज्यादा बेहतर

Marriott Bonvoy HDFC Bank Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस का फायदा उठाया जा सकता है। लेकिन, क्रेडिट कार्ड के साथ शर्त है कि आप साल में केवल 12 इंटरनेशनल और 12 डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर ही फ्री लाउंज एक्सेस का लाभ ले सकते हैं।

American Express Platinum Travel Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ हर तीन महीने में 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज का फ्री एक्सेस किया जा सकता है।

Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड साल में केवल 2 बार ही डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा देता है।

Ixigo AU Credit Card

which credit cards can give free access to airport lounge

इस क्रेडिट कार्ड के साथ साल में 1 बार और 16 बार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा ली जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान

Axis Bank Atlas Credit Card

इस कार्ड के साथ साल में 4 बार इंटरनेशनल और 8 बार डोमेस्टिक लाउंज की सुविधा ली जा सकती है। हालांकि, यह सुविधा केवल सिल्वर कार्ड होल्डर्स के लिए ही है।

HDFC Bank Tata Neu Infinity Credit Card

यह कार्ड हर तीन महीने में 2 बार डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस का फायदा देता है।

HSBC Live+ Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ हर तीन महीने में एक डोमेस्टिक लाउंज की सुविधा कॉम्प्लिमेंट्री मिलती है। हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ शर्तें होती हैं।

Indusland EazyDiner Credit Card

इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ हर तीन महीने में आप 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज का एक्सेस कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP