herzindagi
what is easy process transfer money to bank account from credit card

क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का यह आसान तरीका? कुछ ही मिनट में हो जाएगा काम

आमतौर पर हम सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग या पेट्रोल डालने के लिए करते हैं। लेकिन कई बार हमें कैश या बैंक अकाउंट में पैसे की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में आपको किसी से उधार या ब्याज पर पैसे लेने की जरूरत नहीं है। आप क्रेडिट कार्ड से पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 11:40 IST

How To Transfer Money From Credit Card: वर्तमान समय में अधिकतर लोग एटीएम कार्ड के साथ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जिस दौरान हमारे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं। अब इस कंडीशन अमूमन लोग अपने दोस्त या परिवार से पैसे उधार लेकर अपना काम चलाते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि इस समय क्रेडिट कार्ड आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। वैसे तो आमतौर पर हम सभी इसका इस्तेमाल ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग और पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए अधिक करते हैं। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।

कैश की जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड का कैसे करें इस्तेमाल ?

easy process transfer money to bank account from credit card

कई बार इंसान को नकदी पैसे की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप एटीएम पर जाकर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम सेंटर पर जाएं।
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड से जितना अमाउंट चाहिए उतना कैश निकालें।
  • अब आप इसे चाहें, तो बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
  • कैश निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रोसेस पर हाई ब्याज रेट और अतिरिक्त शुल्क लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- अगर आप 6 महीने तक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते, तो क्या होता है?

कैसे करें क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसे ट्रांसफर ?

short process transfer money to bank account from credit card

अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे की जरूरत है, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए डायरेक्ट बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है आसान प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल को लॉगिन प्रोसेस करें।
  • इसके बाद फंड ट्रांसफर या बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपने बैंक खाते की डिटेल्स को दर्ज कर राशि भरें।
  • नीचे दिख रहे पेमेंट ट्रांसफर कंफर्म करें।
  • बता दें कि यह सुविधा बैंक के नियमों के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड से हम सभी एक प्रकार से पैसे उधार लेते हैं, जिसे समय के अंदर उचित ब्याज दर के साथ चुकाना होता है। ऐसे में बहुत जरूर होने पर ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ट्रांसफर करें। अगर कोई बहुत आपात स्थिति नहीं है, तो इसे भुगतान करने से बचें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा और भविष्य में लोन लेने में लो इंटरेस्ट रेट का लाभ भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Credit Card: सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री? जानें कौन सा क्रेडिट कार्ड है ज्यादा बेहतर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।