हर साल हमारे देश में धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन घरों, शैक्षणिक संस्थानों और ऑफिस में सरस्वती पूजन और हवन आदि जैसे धार्मिक-अनुष्ठान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन पीले कपड़े पहनने के भी विशेष महत्व होता है। हर ओर बसंती रंग देख मन प्रसन्न हो जाता है। बसंत पंचमी वाले दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है और जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और समृद्धि का संचार होने लगता है। इस दिन के बाद से ही हल्की सर्दियां होने लगती हैं और गर्मी की शुरुआत हो जाती है।
इस साल 3 फरवरी 2025, को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में यदि आप इस खास पर्व पर अपने खास रिश्तेदारों दोस्तों और प्रियजनों को कुछ मीनिंगफुल, ज्ञान और धार्मिकता से भरे बधाई संदेश भेजना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ शानदार कोट्स, विशेज और इमेज शेयर करने जा रहे हैं। जिनको आप सरस्वती पूजा वाले दिन अपने करीबियों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकती हैं।
सरस्वती पूजा विशेज इन हिंदी (Saraswati Puja Wishes 2025)
घर आंगन में मां सरस्वती का वास हो,
ज्ञान और बुद्धि का संचार हो।
हर्षोल्लास और उमंग से भर जाए आपका जीवन,
बसंत पंचमी पर हर जगह यह गुंजायमान हो।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !
हर घर में विराजे मां सरस्वती,
ज्ञान की ज्योति से भर जाएगा सबका जीवन।
मां सरस्वती का प्यार मिले,
सबके सिर पर माता का आशीर्वाद रहे।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं !
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर,
वीणा वादिनी सबको शुभ फल देना।
हर व्यक्ति का उद्धार करना,
हर किसी के जीवन में कला और बुद्धि का प्रसार करना।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
सरस्वती पूजा कोट्स इन हिंदी (Saraswati Puja Quotes 2025)
मां सरस्वती कृपा करना,
अज्ञान का अंधकार मिटा।
ज्ञान की रोशनी भर देना,
हमारे सिर पर सदा आशीर्वाद बनाए रखना।
हैप्पी बसंत पंचमी !
जो करता है विधा और बुद्धि का सम्मान,
उसके सिर पर सदा बना रहता है मां सरस्वती आशीर्वाद।
खुशियों से भर जाता है उसका संसार,
यह आपके लिए सरस्वती पूजा का खास पैगाम।
शुभ बसंत पंचमी 2025
मन में नई सोच और उमंग जगाकर,
वीणा की मधुर ध्वनि की गूंज से।
आओ करें बसंत पंचमी पर्व का स्वागत,
मिलकर सब सम्मान उल्लास से।
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं !
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Basant Panchami ki Hardik Shubhkamnaye)
बसंती रंग की बहार हो, मां सरस्वती का प्यार हो,
हर तरफ शिक्षा का प्रसार हो।
विद्या और संस्कारों से भर जाए सबका जीवन,
हर तरफ उल्लास का प्रसार हो।
बसंत पंचमी 2025 की शुभकामनाएं !
ज्ञान और विद्या से भरा रहे आपका संसार,
बसंत पंचमी के शुभ अवसर की बेला पर।
आपके जीवन में खुशियां आए अपरम्पार,
सदा आपके ऊपर रहे माता सरस्वती का आशीर्वाद।
शुभ बसंत पंचमी 2025
पीला रंग लाता है जीवन में नई बहार,
बसंत के शुभ अवसर पर हर ओर फैले ज्ञान का प्रकाश।
वीणा का मधुर संगीत और ज्ञान की तरंग फैले,
सफलता आपके कदम चूमे।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं !
बसंत पंचमी विशेज इन हिंदी (Basant Panchami Wishes in Hindi)
बसंती पंचमी पर खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
सफलता चूमे आपका हर कदम।
विद्या की देवी मां सरस्वती जीवन को महका दें,
ऐसा ही ढेरों खुशियों से भरा हो आपका संसार।
सरस्वती पूजा 2025 की बधाई !
बसंत का पावन त्योहार आया,
सबके जीवन में नया उत्साह और खुशियां लाया।
हर पेड़ और शाखा लहराई,
देखो बसंत पंचमी आई।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं !
मन में उमंग, दिल में प्यार हो,
मां सरस्वती आपके और परिवार पर कृपा बरसाए रखे।
ज्ञान प्राप्ति से जीवन को नई राह मिलें,
हर कदम पर सफलता मिलती रहे।
सरस्वती पूजा की ढेरों बधाई !
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के लिए कौन सा दीया जलाएं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों