माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस साल बसंत पंचमी 3 फरवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की आराधना करने से अज्ञान का अंधकार दूर होता है और ज्ञान का सवेरा जीवन में प्रवेश करता है। इसके अलावा, मां सरस्वती जहां रहती हैं वहीं, मां लक्ष्मी का भी वास होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि माता सरस्वती और मां लक्ष्मी दोनों को बसंत पंचमी के दिन प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए कैसा दीया उनके समक्ष जलाना चाहिए और के हैं उससे मिलने वाले लाभ।
सरस्वती पूजा में कौन सा दीया जलाएं?
बसंत पंचमी की पूजा में मां सरस्वती के लिए घी का दीया जलाना शुभ माना गया है। घी का दीया जलाने से मां सरस्वती तो प्रसन्न होंगी ही, मां लक्ष्मी भी अपना आशीर्वाद बरसाएंगी।
सरस्वती पूजा में किस विधि से दीया जलाएं?
बसंत पंचमी की पूजा के लिए पीतल का एक दीपक लें। दीपक जलाने के लिए 2 बत्तियां बट लें। फिर दीपक में घी डालकर उन दोनों बत्तियों को दीपक में ऐसे लगाएं की वह चौमुखी दीया हो जाए।
बसंत पंचमी की पूजा में मां सरस्वती के लिए जलाए गए दीपक को पीले फूलों की कलियों या पंखुड़ियों के ऊपर रखें। सीधा जमीन, टेबल या किसी भी अन्य स्थान पर रखने से बचें।
यह भी पढ़ें:Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा के दिन किताब में रखें ये एक चीज, परीक्षा में हो सकते हैं सफल
सरस्वती पूजा में क्या हैं दीया जलाने के लाभ?
सरस्वती माता को विद्या, संगीत, कला और ज्ञान की देवी माना जाता है। सरस्वती पूजा में चौमुखी दीया जलाने से पूजा में चारों दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
सरस्वती पूजा में चौमुखी दीया जलाने से व्यक्ति की मानसिक बल मिलता है और उसकी बुद्धि भी तेज होती है। व्यक्ति के जीवन व्यक्तित्व में स्पष्टता आती है। व्यक्ति को विद्या की प्राप्ति होती है।
सरस्वती पूजा में चौमुखी दीया जलाने से सौभाग्य मिलता है, व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है जिससे परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है, करियर में अच्छी ग्रोथ होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों