
Ghar Ke Main Door Par Chaumukhi Diya Jalane Ke Labh: हिन्दू धर्म में दीया जलाने का बहुत महत्व माना जाता है। दीया जलाना देवों के आवाहन का प्रतीक है। इसी कारण से घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाने का विधान है ताकि घर में दैवीय शक्तियां प्रवेश कर सकें। वहीं, अलग-अलग प्रकार के दीये जलाने का अलग-अलग महत्व है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाने का क्या महत्व है और साथ ही, जानेंगे उससे मिलने वाले लाभ।

घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाने से घर में सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता का वास होने लगता है। चौमुखी दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाने से सकारात्मकता का घर में प्रवेश होता है और घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लग जाती है।
यह भी पढ़ें: क्या पर्स में रख सकते हैं परिवार की फोटो?
घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाने से राहु का दुष्प्रभाव कम होने लगता है। राहु के कारण घर में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। अगर किसी शुभ काम में विघ्न आ रहे हैं या बनते-बनते कोई काम बिगड़ रहा है तो वह शुभता के साथ पूर्ण हो जाता है।

घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाने से अगर घर के किसी सदस्य की कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो वह भी दूर हो जाता है। चौमुखी दीये के प्रभाव से घर का वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। इसके अलावा, चौमुखी दीया जलाने से तंगी मिट जाती है।
यह भी पढ़ें: किस मंदिर के आगे नहीं टेकना चाहिए माथा?
ऐसा माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर की बरकत होने लगती है। बुरी नजर लगी हो तो वो भी उतर जाती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाने से क्या होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।