Kis Mandir Ke Aage N Jhukaye Sir: किसी भी मंदिर के आगे माथा टेकना भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है। यह एक प्रकार से भगवान के सामने सिर झुकाकर नमन करने के समान है। आप भी जब भी किसी मंदिर के आगे से निकलते होंगे तब यकीनन प्रणाम जरूर करते होंगे। हालांकि शास्त्रों में कुछ ऐसे मंदिर भी बताए गए हैं जिनके सामने सिर नहीं झुकाना चाहिए और न ही प्रणाम करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अगर कोई मंदिर पुराना है और खंडर हो चुका है तो ऐसे मंदिर में माथा नहीं टेकना चाहिए। उस मंदिर में भले ही भगवान की मूर्ति ही क्यों न हो लेकिन अगर उस मूर्ति की पूजा रोजाना नहीं होती है तो ऐसे में वह मंदिर प्रणाम करने योग्य नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
उस मंदिर के आगे प्रणाम करने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ऐसे मंदिर में प्रणाम करने या सिर झुकाकर नमन करने से अशुभता का घर में प्रवेश हो जाता है और घर की बरकत चली जाती है। घर में नकारात्मकता का संचार बढ़ने लग जाता है। ऐसा मंदिर में दिव्यता नहीं रहती है।
अगर किसी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और उस मंदिर में किसी भी देवी या देवता की प्रतिमा स्थापित नहीं हुई है। यानी कि उस मंदिर में अगर किसी भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है तो ऐसे मंदिर के आगे भी प्रणाम नहीं करना चाहिए। यह बहुत ही अशुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Daan To Get Money: कैसा दान करने से होता है धन लाभ?
असल में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से भगवान का साक्षात उस स्थान पर वास होता है। ऐसा कहते हैं कि भगवान साक्षात उस मंदिर में विराजमान रहकर सभी को आशीर्वाद देते हैं। वहीं, बिना प्राण प्रतिष्ठा वाले मंदिर में सभी प्रकार की ऊर्जाएं होती हैं। ऐसे मंदिर में प्रणाम नहीं करना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किस मंदिर के आगे नहीं झुकाना चाहिए सिर और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।