Kaise Daan Se Ghar Aata Hai Dhan: हिन्दू धर्म में दान का बहुत महत्व माना गया है। शास्त्रों में बताया गया है कि जो भी व्यक्ति दान करता है उसका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और जो भी व्यक्ति दान नहीं करता है उसके घर में दरिद्रता धीरे-धीरे जन्म लेने लग जाती है। शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को जीवन एक बार तो दान या महादान करना ही चाहिए।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दान कई प्रकार के होते हैं। हर एक दान के पीछे अलग-अलग महत्व छिपा है एवं हर एक दान से अलग-अलग लाभों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज हम विसतार से जानेंगे कि कैसा दान करने से धन लाभ होता है, घर में धन का आगमन होता है, धन में वृद्धि होती है, धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं और आर्थिक स्थिति सुधरती है।
धन लाभ के लिए कैसा दान करें?
ऐसा माना जाता है कि जो भी वस्तु आप दान में देते हैं पलट कर उसी वस्तु से आपका घर भर जाता है। ऐसे में धन लाभ के लिए आपको धन का दान करना चाहिए। हालांकि धन दान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें:Hindu Beliefs: दान और पुण्य का है अलग-अलग महत्व, जानें इनके बीच का अंतर
आप जिस धन को दान में दे रहे हैं वह ईमानदारी से कमाया हुआ आपका खुद का होना चाहिए। दान में धन देने का यह मतलब नहीं कि किसी और का पैसा आप दान में दे दें। ऐसा दान दान नहीं कहलाता है और न ही इसका फल मिलता है।
धन दान में देने का यह अर्थ नहीं कि भगवान (भगवान को भोग क्यों लगाते हैं) को लाखों-करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाए। भगवान को आपके धन की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि आप जो धन उन्हें चढ़ा रहे हैं वह उन्होंने ही आपको दिया है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
यह भी पढ़ें:Daan Punya: कब भूल से भी नहीं करना चाहिए दान?
धन दान में देना है तो किसी जरूरतमंद को दें। उदाहरण के तौर पर किसी के गृह निर्माण में धन लगाएं, किसी की शिक्षा के लिए धन दान दें, किसी के इलाज के लिए धन दान में दें आदि ऐसे पुण्यकर कामों में धन का दान करना शुभ है।
इसके अलावा, मंदिर या किसी तीर्थस्थल के निर्माण हेतु भी धन का दान दे सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि दान हमेशा गुप्त होता है। अपने किये गए दान का बखान करेंगे तो न ही वह दान कहलायेगा न ही उसका कोई फल मिलेगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किया गया कैसा दान धन को आकर्षित करता है और आपको धनवान बनाता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों