herzindagi
balika vadhu throwback videos

Exclusive: इन 3 Scenes के दौरान फूट-फूट कर रोने लगी थींं Balika Vadhu अविका गौर, जानें और भी रोचक किस्‍से

जानें Balika Vadhu टीवी सीरियल से जुड़ी छोटी आनंदी अविका गौर की यादें और कुछ रोचक किस्‍से। 
Editorial
Updated:- 2020-05-13, 19:15 IST

कोविड -19 संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से टीवी चैनलों पर पुराने टीवी सीरियल्‍स को री-टेलीकास्‍ट किया जा रहा है। कई टीवी सीरियल्‍स को पहले ही री-टेलिकास्‍ट किया जा चुका है। अब एक और सुपर हिट टीवी सीरियल बालिका वधू को टेलिकास्‍ट किया गया है। यह टीवी सीरियल वर्ष 2008 में शुरू हुआ और वर्ष 2016 में ऑफ एयर हो गया । मगर, इस टीवी सीरियल से जुड़ी लोगों की यादें अभी भी ताजा है। खासतौर पर इस टीवी सीरियल में छोटी आनंदी की भूमिका निभाने वाली अविका गौर को आज भी लोग उसी रूप याद करते हैं। इतना ही नहीं अभी लोग उन्‍हें आनंदी ही पुकारते हैं। इस टीवी सीरियल के शुरू होने के साथ ही छोटी आनंदी अविका गौर सहित पूरी स्‍टार कास्‍ट बेहद भावुक और खुश है। इस टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान कई रोचक किस्‍से घटे, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। 

HerZindagi की कंटेंट हेड मेघा मामगेन ने इन्‍हीं रोचक किस्‍सों को जो खासतौर पर छोटी आनंदी अविका गौर से जुड़े हैं उन्‍हें जानने के लिए अविका से इंस्‍टाग्राम पर लाइव चैट की। इस बातचीत के कुछ अंश प्रस्‍तुत हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: फिर शुरू हुआ बालिका वधू, जानें अब क्‍या कर रही है टीवी सीरियल की पूरी कास्‍ट

balika vadhu avika gor memory lane

'बालिका वधू' के बारे में सुन कर अविका गौर का क्‍या था रिएक्‍शन 

इंडियन टेलिविजन के इतिहास में टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। यह शो सुपरहिट होने के साथ ही लोगों की मानसिकता को बदलने में भी कामयाब रहा। इस टीवी सीरियल का टाइटल ही बेहद आकर्षित था। इस टीवी सीरियल के लिए जब अविका को ऑफर आया था तब उनका क्‍या रिएक्‍शन था? इस बारे में वह बताती हैं, 'मैंने हिस्‍ट्री की किताबों में इस बारे में पढ़ रखा था। मगर, मेरी नजर में यह हिस्‍ट्री था। मुझे लगा कि क्‍या ऐसा अब भी होता होगा। मगर, जब पता चला कि देश के कुछ इलाकों में आज भी ऐसा होता है तो बुरा लगा। इस सीरियल के हर एपिसोड के अंत में एक मैसेज दिया जाता था जो उस एपिसोड की समरी होता था। उसके द्वारा हमेशा एक अच्‍छा मैसेज देने की कोशिश की जाती थी।' टीवी की ये 7 चाइल्‍ड एक्‍ट्रेस बड़ी होकर दिखने लगी हैं ग्लैमरस और खूबसूरत, देखें तस्‍वीरें

इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में पहनना है एथनिक वियर, अविका के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

जब सच में रोने लगी थीं अविका गौर

छोटी आनंदी को टीवी सीरियल में बेहद नटखट दिखाया गया था। आनंद नटखट होने के साथ ही बेहद समझदार भी थी। मगर, छोटी आनंदी के कुछ सींस थे जिनको देखने के बाद न केवल दर्शक भावुक हुए बल्कि आनंदी खुद भी शूटिंग के बाद फूट-फूट कर रोने लगी थीं। बातचीत के दौरान अविका ने बताया, 'जब शादी के बाद छोटी आनंदी की विदाई हो रही होती हैं, उस सीन को करने के बाद मैं असल में रोने लगी थी। मैं ही क्‍या उस वक्‍त सेट पर जो था वह उस सीन को देख कर इमोशनल हो गया था। दूसरी बार मैं तब रोई थी जब मेरी टीचर मुझे छोड़ कर चली जाती हैं। तीसरी बार मुझे हकीकत में रोना तब आ गया था जब आनंदी की दादी सा उसे कोठरी में बंद कर देती हैं।' बदल गई हैं बालिका वधु की छोटी आनंदी

balika vadhu full eapisod

सेट पर अविका के साथ ऐसा था लोगों का बर्ताव 

महज 11 साल की उम्र में अविका ने 'बालिका वधू' टीवी सीरियल किया था। सेट पर उनसे सभी बहुत बड़े थे। अविका बताती हैं, 'मुझे बहुत सारी अच्‍छी बातें सीखने को मिली हैं बालिका वधू की शूटिंग के दौरान। मैं सेट पर किसी से भी गलत तरह से बात नहीं कर सकती थी। मुझे डांट पड़ जाती थी। वहीं जब मेरे एग्‍जाम पास होते थे तो सेट पर सभी लोग मुझे कुछ न कुछ पढ़ाते थे ताकि मेरी पढ़ाई का लॉस न हो।' बालिका वधु की 'आनंदी' अविका गौर ने बताया शो से जुड़ा एक डरावना किस्सा

 

स्‍कूल में दोस्‍तों का कैसा था व्‍यवहार 

अविका बताती हैं, 'स्‍कूल में सभी मेरे साथ नॉर्मल ही बिहेव करते थे। क्‍योंकि वो लोग तो मुझे रोज ही देखते थे। मगर, मेरे साथ पढ़ने वालों के पेरेंट्स जरूर मुझसे मिलने और बात करने के लिए स्‍कूल शुरू होने से पहले आते थे। उन्‍हें मुझे देखने का तो क्रेज था ही साथ ही वह यह भी जानना चाहते थे कि टीवी सीरियल में आगे क्‍या होने वाला है।'

इतना ही नहीं जब अविका से पूछा गया कि क्‍या वह Balika Vadhu Season 2 में काम करना चाहेंगी। तो अविका जवाब था, 'कोई शक है कि मैं नहीं करूंगी।' अविका के इस जवाब के बाद एक बात तय है कि यदि इस टीवी सीरियल का दूसरा पार्ट आया तो आनंदी की भूमिका में उन्‍हें फिर से देखा जा पाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के आखिरी शूट का वीडियो हो रहा वायरल, रो रहे हैं कृष्ण-अर्जुन

Image Credit:Anup Soni/Instagram. Smita Bansal/Instagram


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।