herzindagi
bajrang baan significance

Hanuman Ji Ka Path: हनुमान चालीसा ही नहीं, बजरंगबली के इस पाठ से भी मिलते हैं कई आश्चर्यजनक लाभ

हनुमान जी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ी जाती है लेकिन इसके अलावा भी एक पाठ है जिसके ढेरों लाभ हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-11, 10:04 IST

Hanuman Ji Ka Path: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप में से बहुत से लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते होंगे। हनुमान चालीसा के पाठ को बेहद प्रभावी भी माना गया है लेकिन मात्र एक यही पाठ नहीं है जो हनुमान जी को प्रिय है अपितु एक और पाठ ऐसा है जिसे नियमित करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का कहना है।

हमारे एक्सपर्ट ने हमें बताया कि हनुमान जी को सरलता से प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद और साथ पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ अत्यंत तेजस्वी माना गाया है। बजरंग बाण के पाठ से न सिर्फ हनुमान जी को साधा जा सकता है बल्कि प्रभु श्री राम की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है। यही नहीं, बजरंग बाण के पाठ के और भी अनेकों लाभ हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बजरंग बाण पाठ के लाभ (Bajrang Baan Path Ke Labh)

  • शास्त्रों के अनुसार बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति को कभी भी किसी भी प्रकार का रोग नहीं लगता। बजरंग बाण के पाठ से व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक दोष दूर हो जाते हैं।

bajrang baan path

  • बजरंग बाण का नियमित पाठ करने से व्यक्ति को निश्चित तौर पर हर कार्य में सफलता मिलती है। व्यक्ति के रुके हुए काम सुचारू रूप से बनने लग जाते हैं और आगे आने वाले समय में कभी भी किसी भी काम में कोई अड़चन नहीं आती है।

इसे जरूर पढ़ें:Door Hanging: बंधनवार के बिना क्यों अधूरा माना जाता है कोई भी मांगलिक कार्य

  • बांज्रांग बाण के पाठ को शत्रु पराजय मंत्र के रूप में भी जाना जाता है। यानी कि बजरंग बाण का नियमित पाठ व्यक्ति को शत्रु पर विजय (शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए गीत के श्लोक) दिलाता है और शत्रु द्वारा आपके खिलाफ रचे गए सभी षड्यंत्रों को विफल करता है।

bajrang baan

  • बजरंग बाण के पाठ से व्यक्ति में साहस का संचार होता है जिसके कारण वह अपने भय पर जीत प्राप्त कर सकता है। बजरंग बाण का पाठ व्यक्ति को निर्भीक और समस्यों से लड़ने के लिए बुद्धि को तीव्र बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Mythology Facts: जब प्रभु श्री राम को बिना पहचाने जामवंत जी ने किया था भीषण युद्ध

  • बजरंग बाण का पाठ करने से घर में नकारात्मकता (नकारात्मकता दूर करने के उपाय) नष्ट होती है और सुख समृद्धि का वास होता है। बजरंग बाण का पाठ व्यक्ति को आध्यात्म की ओर ले जाता है जिससे व्यक्ति का पूर्ण रूप से विकास होता है।

तो ये थे बजरंग बाण पाठ के अचूक लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।