Baisakhi 2023: इस दिन कर रहे हैं बिजनेस की शुरुआत तो वास्तु के ये उपाय आजमाएं

Baisakhi 2023: बैसाखी के पर्व को किसी भी काम की शुरुआत के लिए बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिन अपने नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो वास्तु के कुछ नियमों का पालन जरूर करें। 

baisakhi vastu remedies for new office

बैसाखी जिसे नई फसल के पर्व के रूप में पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।यह पर्व नए वसंत की शुरुआत को दिखाता है और एक नई शुरुआत करने की प्रेरणा हम सभी को देता है। हिंदू धर्म के लोग इसे नए साल के रूप में भी मनाते हैं।

यह भारत में फसल के मौसम के अंत का प्रतीक है, जो किसानों के लिए समृद्धि का समय है, साथ ही उन लोगों के लिए भी एक सन्देश लेकर आता है जो इस दिन से किसी भी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं।

इस पर्व को वैसाखी भी कहा जाता है, क्योंकि हिंदू पंचांग के वैसाख महीने में यह त्यौहार होता है। बैसाखी पंजाब और हरियाणा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यदि आप इस दिन से अपने किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको कुछ वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे पूरे साल आपके बिजनेस को सफलता मिले।

आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि नए बिजनेस की शुरुआत के लिए आप बैसाखी के दिन कौन से वास्तु टिप्स आजमा सकते हैं, जिससे हमेशा मुनाफा हो सके।

ऑफिस में एक्वेरियम रखें

aquarium in new office

व्यावसायिक सफलता के लिए सबसे ज्यादा कारगर वास्तु टिप्स में से एक है ऑफिस में एक्वेरियम रखना। यदि आप नया बिजनेस शुरू करते समय ऑफिस में उत्तर-पूर्व दिशा में एक एक्वेरियम रखेंगे तो ये सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में मदद कर सकता है । वास्तु के अनुसार, बिजनेस में समृद्धि लाने के लिए एक्वेरियम में एक ब्लैक फिश और नौ गोल्ड फिश रखकर ऑफिस के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रखें।

इसे जरूर पढ़ें: Baisakhi 2023: कब मनाई जाएगी बैसाखी, जानें महत्व और कुछ रोचक बातें

किस दिशा में हो मालिक के बैठने का स्थान

जब आप नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके ऑफिस में आपका कमरा या बैठने का स्थान दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और आपको अपने ऑफिस के उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए। आपकी डेस्क के पीछे एक ठोस दीवार होनी चाहिए न कि कांच की कोई खिड़की या अन्य खुली कोई जगह। खुला स्थान आपकी प्रगति में बाधा डाल सकता है। अगर आप भी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो अपने बैठने का स्थान वास्तु के अनुसार ही तय करें।

कैसा हो ऑफिस का प्रवेश द्वार

आमतौर पर माना जाता है कि उत्तर, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी दिशाएं बहुत सी सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं। आपके कार्यालय का मुख्य द्वार इनमें से किसी भी दिशा में होना चाहिए। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में कार्यालय के मुख्य द्वार से ऊर्जा के मुक्त प्रवाह में बाधा नहीं आनी चाहिए।

ऑफिस का रिसेप्शन एरिया भी हमेशा साफ़ रहना चाहिए। अगर आप इस स्थान को ही अस्त-व्यस्त रखेंगे तो आपकी उन्नति में बाधा आ सकती है।

किस आकार का फर्नीचर है सही

office furniture in vastu

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको अपने ऑफिस में आयताकार या चौकोर आकार का वर्कस्टेशन या फर्नीचर रखना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए आपको किसी भी अनियमित आकार या गोल डेस्क लगाने से बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति

पैसों का स्थान कहां होना चाहिए

अगर आप अपने ऑफिस में लॉकर या तिजोरी रखना चाहते हैं जहां आप पैसे रखेंगे तो सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पश्चिम (दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होनी चाहिए ये चीजें) होती है। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तिजोरी या लॉकर का दरवाजा उत्तर दिशा की और खुले। वैसे यदि आप पैसों का स्थान पूरी तरह से ऑफिस में नहीं बनाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि एक छोटा हिस्सा जरूर बनाएं जिसमें पैसे रखने की जगह हो।

पौधे लगाएं

vastu tips for new office

वास्तु नियमों के अनुसार आप अपने नए बिजनेस के लिए ऑफिस के मुख्य द्वार पर और कुछ विशेष स्थानों पर कुछ इंडोर प्लांट्स जरूर लगाएं। सुनिश्चित करें कि आपके ऑफिस में पौधे कभी भी सूखने नहीं चाहिए, इसलिए इनकी उचित देखभाल करें और समय-समय पर इन्हें पानी दें। ऑफिस में आप एरेका पाम या स्नेक प्लांट (स्नेक प्लांट वास्तु टिप्स) ज्यादा संख्या में लगा सकते हैं। ये पौधे धन को आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही आप ऑफिस में ईशान कोण पर जेड प्लांट भी रख सकते हैं जो धन को आकर्षित करने में मदद करेगा।

अगर आप बैसाखी के दिन नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो यहां बताए वास्तु नियमों का पालन जरूर करें जिससे आपको लाभ हो और बिजनेस भी अच्छा चलता रहे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP