घर में ऑफिस सेटअप करते समय इन वास्तु टिप्स पर जरूर दें ध्यान

अगर आप अपने घर पर ही होम ऑफिस सेटअप कर रही हैं तो ऐसे में आप कुछ वास्तु टिप्स का ध्यान अवश्य रखें।

vastu tips for office in hindi

काम करने का हर किसी अपना एक अलग तरीका होता है। जहां कुछ लोग ऑफिस जाकर 9 से 5 की जॉब करते हैं तो कुछ लोगों का काम कुछ ऐसा होता है कि वे घर पर ही ऑफिस सेटअप करते हैं। होम ऑफिस सेटअप करते समय आपको कई छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखना होता है।

अमूमन हम होम ऑफिस सेटअप तो कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद लगातार काम में अड़चनें आती रहती हैं। हो सकता है कि ऐसा इसलिए होता हो, क्योंकि आपने वास्तु के नियमों को नजरअंदाज किया हो। आपको शायद पता ना हो, लेकिन अगर होम ऑफिस सेटअप करते समय वास्तु के नियमों का भी ख्याल रखा जाए तो इससे काम में फायदा मिलता है।

साथ ही, घर पर भी काम करते समय मन लगता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि होम ऑफिस सेटअप करते समय आपको किन वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए-

लेमनग्रास या यूकेलिप्टस डिफ्यूजर का इस्तेमाल

use lemongrass or eucalyptus diffuser at home

आप अपने घर में जहां पर भी होम ऑफिस सेटअप करते हैं। कोशिश करें कि आप वहां पर लेमनग्रास या यूकेलिप्टस अरोमा का इस्तेमाल अवश्य करें। चाहें तो आप वहां पर डिफ्यूजर भी रख सकती हैं। आप काम करने से दस से पन्द्रह मिनट पहले इस डिफ्यूजर को ऑन कर दें। इससे आपको काम के दौरान थकावट नहीं होती है और काम करने का मूड बनता है।

टेबल पर रखें फ्लॉवर वास

होम ऑफिस सेटअप करते समय जब आप उसे डेकोरेट करती हैं तो ऐसे में टेबल पर फ्लॉवर वास अवश्य रखें। साथ ही, इसमें ओरिजिनल फूल लगाएं और इसे नियमित रूप से बदलें।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस में टेबल रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

नॉर्थ-ईस्ट में रखें फिश एक्वेरियम

north east direction keep in fish aquarium

होम ऑफिस सेटअप करते समय आप कोशिश करें कि आप नॉर्थ-ईस्ट में वाटर फाउंडेशन या फिश एक्वेरियम(एक्वेरियम कैसे करें साफ़)अवश्य रखें। ऐसा करने से आपको अपने काम में काफी सकारात्मक लाभ मिलेगा। वहीं, अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ऐसे में आपके प्रमोशन की संभावना काफी बढ़ जाती है।

home office setup vastu tips by vastu expert

लाइटिंग पर दें ध्यान

होम ऑफिस के दौरान लाइटिंग पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी होता है। कोशिश करें कि आपके होम ऑफिस सेटअप की लाइटिंग अरेंजमेंट कुछ ऐसी हो कि इससे आपकी वर्कटेबल पर उसकी छाया ना पड़े। अगर ऐसा होता है तो आप लाइटिंग की दिशा बदल दें या फिर उस तरफ की लाइट बंद कर दें और दूसरी साइड से लाइट ऑन करें।

अगर आप सीधे हाथ से लिखते हैं तो ऐसे में आप टेबल लैम्प को बाईं तरफ रखें। वहीं, अगर आप बाएं हाथ से लिखते हैं तो ऐसे में टेबल लैम्प को राइट साइड पर रखें।(ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स)

कंप्यूटर को रखें क्लीन

home office setup vastu tips

एक बार होम ऑफिस सेटअप करने के बाद हम कंप्यूटर की क्लीनिंग पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन यह आवश्यक होता है कि आप अपने कंप्यूटर पर कभी भी डस्ट ना आने दें। इसके अलावा, अपने की-बोर्ड और माउस को भी साफ रखें।

ना रखें ये चीजें

होम ऑफिस सेटअप करते समय कई बार हम कुछ मूविंग डेकोरेटिव आइटम्स जैसे हिलने वाला लॉफिंग बुद्धा, डॉल, बर्ड या चाइनीज कैट आदि रखते हैं या फिर पेंडुलम वाली घड़ी को रखते हैं। लेकिन यह लगातार हिलने वाली आइटम्स आपके ध्यान को भी बार-बार भंग करती है।

यह आपकी एनर्जी को ब्रेक करेगी और ऐसे में आपका बार-बार उठने को मन करेगा। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने होम ऑफिस को सेटअप करते समय ऐसी किसी भी चीज को डेकोर का हिस्सा ना बनाएं।

इसे भी पढ़ें-वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनाएं यह वास्तु टिप्स, काम में लगेगा मन

तो अब आप भी होम ऑफिस सेटअप करते समय इन वास्तु नियमों का अवश्य ध्यान रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP