कई लोग घर पर एक्वेरियम रखते हैं लेकिन उसकी सफाई सही से नहीं करते जिसके कारण मछलियां मर जाती हैं। अगर आपके घर में एक्वेरियम है तो आपको इसे समय-समय पर साफ करना चाहिए क्योंकि इसे अगर आप साफ नहीं करेंगे तो गंदगी जमा हो जाती है जिसकी वजह से एक्वेरियम से बदबू भी आने लगती है।
अगर आप आसानी से एक्वेरियम को साफ करनी चाहते हैं तो हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप कुछ ही मिनटों में एक्वेरियम को साफ कर सकती हैं।
1) शैवाल स्क्रेपर से करें सफाई
आपको अगर एक्वेरियम साफ करना है तो सबसे पहले आपको मछलियों को फिश टैंक यानी एक्वेरियम से बाहर निकालना होगा। इसके बाद सारे पानी को हटा दीजिए। फिर शैवाल पैड से अंदर के हिस्से वाले एक्वेरियम को साफ करना होगा।
आपको मार्केट में कई तरह के स्क्रेपर मल जाएंगे। ध्यान रखें की आपको कभी भी डिटर्जेंट पाउडर या साबुन का यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर कोई भी साबुन का हिस्सा या पाउडर एक्वेरियम में रह जाएगा तो इससे आपकी मछलियों को नुकसान पहुंच सकता है।
अगर आप एक्वेरियम के कांच को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी छोटी प्लास्टिक की रेजर या धार वाली चीज का यूज कर सकते हैं। आपको बता दें कि कांच को साफ करते वक्त आपको हल्के हाथों से सफाई करनी चाहिए ताकि गंदगी थोड़ी-थोड़ी करके बाहर आती जाए।
इसे जरूर पढ़ें-किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे
2)अगर साफ करना है बाहर का हिस्सा
अगर आप एक्वेरियम के बाहर के कांच को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मैग्नेटिक ब्रश का यूज करना चाहिए। सफाई करने के लिए आपको यह भी देखना होगा कि एक्वेरियम का शीशा कितना मोटा है।
उस हिसाब से ही आपको मैग्नेटिक ब्रश का चुनाव करना चाहिए। सबसे पहले एक कॉटन के कपड़े से एक्वेरियम के शीशे को साफ करना होगा फिर आपको मैग्नेटिक ब्रश का यूज करना होगा और हर तरफ लगे बाहर वाले कांच को साफ करना होगा। ऐसा करने से कुछ ही मिनटों में एक्वेरियम के शीशे साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा रखने के आसान टिप्स
3)ऐसे भी कर सकते हैं सफाई
अगर आप बिना पानी निकालें ही एक्वेरियम को साफ करना चाहते हैं तो आपको साफ हाथों को ही पानी में डालना चाहिए लेकिन ध्यान रहे कि आप जब भी कॉटन के कपड़े से सफाई करें तो कोई भी कपड़े का हिस्सा एक्वेरियम में नहीं रहना चाहिए।
अगर एक्वेरियम के पत्थरों को साफ करना है तो आपको उन्हें पहले एक्वेरियम से बाहर निकालना चाहिए फिर गर्म पानी में थोड़ी मात्रा में नमक को डालकर इन पत्थरों को साफ करें। आपको समय-समय पर एक्वेरियम के पानी को साफ करते रहना चाहिए। इससे एक्वेरियम में गंदगी बहुत जल्दी नहीं जमती है।
इन सभी तरीकों से आप एक्वेरियम को साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- flickr
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों