हर व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की पाना चाहता है और इसलिए वह कड़ी मेहनत करता है। लेकिन सिर्फ मेहनत के बूते पर ही सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। हमने अक्सर दूसरों को यह कहते हुए सुना है कि अमुक व्यक्ति बहुत लकी है, उसने जीवन में बहुत जल्द तरक्की की। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि व्यक्ति के आसपास का माहौल सकारात्मक होता है, जो उसे आगे बढ़ने में मदद करता है।
हम सभी काम करने के लिए अलग से एक स्थान का चयन करते हैं। कुछ लोग ऑफिस में काम करते हैं तो कुछ घर में ही एक छोटा सा होम ऑफिस तैयार करते हैं। जगह चाहे कोई भी हो, लेकिन आपकी सिटिंग का गहरा असर आपके काम व तरक्की पर पड़ता है।
वर्कप्लेस की सिटिंग से आपको पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी मिल सकती है। इसलिए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना बेहद आवश्यक है। तो चलिए आज वास्तु विशेषज्ञ डॉ. आनंद भारद्वाज आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको ऑफिस सिटिंग के दौरान रखना चाहिए-
चेयर पर दें ध्यान
अगर आप ऑफिस होल्डर हैं और आपसे मिलने के लिए कस्टमर, क्लाइंट या सप्लायर आदि आते हैं तो ऐसे में आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कुर्सी की हाइट अन्य कुर्सी की हाइट से अधिक हो। जिससे आपकी पोजिशन हमेशा हाई रखें।
कोशिश करें कि आपकी कुर्सी अन्य कुर्सियों से थोड़ी बड़ी हो। साथ ही, कुर्सी के पीछे हमेशा एक लाल रंग का टॉवल अवश्य बिछाएं। यह आपके मंगल को तेज करेगा। जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती है और आपको अपने काम में तरक्की मिलती है।(ऑफिस टेबल से जुड़े वास्तु टिप्स)
इसे जरूर पढ़ें-वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनाएं यह वास्तु टिप्स, काम में लगेगा मन
जब ऑफिस में लगाएं कैलेंडर
कुछ लोग अपने ऑफिस की दीवारों या टेबल पर कैलेंडर का प्रयोग करते हैं। अगर आपको भी ऐसा करना ही पसंद है तो कोशिश करें कि आप कभी भी दक्षिण या पश्चिम की दीवार पर कैलेंडर ना लगाएं। इसके लिए उत्तर या पूर्व दिशा अच्छी मानी जाती है।
अगर अंतर्राष्ट्रीय है बिजनेस
अगर आप ऐसे किसी बिजनेस में हैं, जिसमें आपको सिर्फ अपने राज्य या देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी डील करना होता है तो आप कोशिश करें कि फेंग्शुई की एक छोटी सी आइटम जिसे सेलिंग बोट कहा जाता है, उसे अपने ऑफिस में अवश्य रखें। आपको यह मार्केट में लकड़ी या टेराकोटा में आसानी से मिल जाएगी। इसे आप अपने ऑफिस में पश्चिम दिशा में रखें। इससे आपको अपने काम व व्यापार में उन्नति मिलती है।(बिजनेस में लाभ से जुड़े वास्तु टिप्स)
फाइनेंस से संबंधित हो कार्य
अगर आप धन से जुड़े किसी क्षेत्र जैसे फाइनेंस, अकाउंट्स से जुड़े हैं या फिर आप सीए हैं तो आपको अपने ऑफिस की सिटिंग ऐसी रखनी चाहिए कि आपका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो। उत्तर दिशा को धन के देवता अर्थात् कुबेर की दिशा माना जाता है। इसलिए, ऑफिस सिटिंग ऐसी होने से व्यक्ति को अपने क्षेत्र में लाभ मिलता है। अन्य कार्यों से संबंधित व्यक्ति पूर्व दिशा में मुख करके बैठ सकते हैं।(उत्तर दिशा में न रखें ये चीजें)
क्रिस्टल ग्लोब का करें इस्तेमाल
ऑफिस में सिटिंग अरेंजमेंट करते समय क्रिस्टल के ग्लोब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप उत्तर दिशा में मुंह करके बैठते हैं तो आप इसे अपनी बाईं तरफ रखें। वहीं, अगर आप पूर्व दिशा में मुंह करके बैठते हैं और काम करते हैं तो आप इसे अपनी दाईं तरफ रखें। ध्यान रखें कि इस क्रिस्टल ग्लोब पर मिट्टी ना जमे। इसे समय-समय पर साफ करते रहें। साथ ही कभी-कभी इसे हाथ से हल्का सा घुमा दें।
इसे जरूर पढ़ें-बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले ध्यान रखें ये ज़रूरी बातें, भूलकर भी ना करें ये ग़लतियां
तो अब आप भी ऑफिस की सिटिंग वास्तु के अनुसार सेट करें और अपने जीवन में हर पथ पर तरक्की करे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों