आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl अब रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया था। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में कॉल सेंटर में काम करते हैं और वहां पूजा नाम की लड़की बनकर लोगों से फोन में बात करती हैं। पूजा के आशिक कई हैं और धीरे-धीरे आयुष्मान की पर्सनल जिंदगी में उनकी प्रोफेशनल जिंदगी का दखल होने लगता है। बस इसी पर है इस कॉमेडी फिल्म की पूरी कहानी।
अब फिल्म कितनी हिट होती है ये तो Dream Girl Box Office Collection आने के बाद ही पता चलेगा, पर इसको लेकर जनता जनार्दन की राय क्या है ये जरूर पता चल सकता है। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू डालने शुरू कर दिए हैं और ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना को काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों की राय में इस फिल्म में एक और कॉमेडियन है और वो हैं अन्नू कपूर। अन्नू कपूर बेहद अच्छी कॉमिक टाइमिंग के साथ अपना काम कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर सबसे पहले आयुष्मान की डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' में दिखे थे और वहीं से आयुष्मान खुराना लोगों के फेवरेट हो गए थे। अब दोबारा ये जोड़ी पर्दे पर आई है। ट्रेलर से ही साफ था कि इस फिल्म में आयुष्मान का किरदार कैसा था, लेकिन फिल्म देखकर लोगों को और किरदारों पर ध्यान भी आ रहा है। जहां तक आयुष्मान खुराना की बात है तो 'दम लगाकर हइशा', 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' के बाद सातवीं हिट फिल्म होगी। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल को पहले ही दिन काफी अच्छा रिएक्शन दिया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- परफेक्ट स्मोकी लुक पाने के लिए एक्सपर्ट की खास बातों को फालो करें
ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोग अपने कमेंट्स डाल रहे हैं और ड्रीम गर्ल को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। यकीनन थोड़े निगेटिव रिव्यू भी हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है। तो अगर आप भी ड्रीम गर्ल देखने की सोच रही हैं तो पहले ये सोशल मीडिया रिएक्शन जरूर देख लें।
Is there any character that @ayushmannk can’t play? Nope!In fact the quirkier the better. Absolutely loved him as Pooja. Laughed so much while watching #DreamGirl For all of you out there seeking the girl of your dreams, she is the one! :)))
— juhi chaturvedi (@writeonj) September 12, 2019
लोगों को आयुष्मान खुराना की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। यकीनन पिछले कुछ समय में आयुष्मान खुराना एक ऐसे एक्टर की भूमिका में सामने आए हैं जो कोई भी किरदार निभा सकते हैं।
#DreamGirl is a FANTASTIC film, #AyushmannKhurrana delivers one more family entertaining film after #BadhaaiHo, #DreamGirl is funny, humorous, tickles you throughout, and at the end you leave theatre with a big broad smiling face, yes its a BLOCKBUSTER - 4*/5 #DreamGirlReview
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) September 13, 2019
आयुष्मान की फिल्म को क्रिटिक भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
Movie Review - #DreamGirl
— Afroj Hussain (@AfrojHussain6) September 13, 2019
Outstanding story and screenplay are superb while music were also good but somehow the movie seems to be missing something. @ayushmannk is good, no doubt overall it is Perfectly comedy entertainment movie.
Rate - 🌟 🌟 🌟 🌟 (4/5)
**** MUST WATCH **** pic.twitter.com/dTyfmQj185
हालांकि, लोगों का कहना है कि इस फिल्म में कुछ कमी भी लग रही है। कहानी थोड़ी भटक सी रही है।
loved the movie #dreamgirl loved each and every bit of @ayushmannk a must watch.
— Divya Bolia (@divyabolia912) September 13, 2019
इसे जरूर पढ़ें- दीपिका पादुकोण के इस फिटनेस वीडियो से आप भी फिट रहने के तरीके सीखें
इस फिल्म के साथ खास बात ये है कि इसमें बहुत ज्यादा सेंसिटिव कहानी नहीं है। लोग इसे देखकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
.@ayushmannk is the real superstar right now! He has captured the market like Amol Palekar, Naseeruddin Shah, Om Puri did with their middle of the path movies. #Dreamgirl is a laugh riot
— Chandresh Narayanan (@chand2579) September 12, 2019
लोग आयुष्मान खुराना को अमोल पालेकर और नरीरुद्दीन शाह से जोड़कर देख रहे हैं। यकीनन उनकी कॉमिक टाइमिंग कुछ ऐसी ही है।
#OneWordReview #DreamGirl : "Family Entertainer"
— Shiva Satyam (@AsliShiva) September 13, 2019
One more Supet Hit from @ayushmannk
But This Film completely belongs to my friend #RaajShandilya, what a great talent he is, his future is super bright in Bollywood.
⭐⭐⭐⭐/5
Best Film of 2019"
Prediction: 150cr Range
लोग राज शांडिल्य की तारीफ भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि राइटर ने इसे काफी अच्छा लिखा है।
कुल मिलाकर लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है और इसे देखने के लिए आप अपनी टिकट बुक करवा सकती हैं। फिल्म एंटरटेनिंग है और हंसने के लिए आप जा सकती हैं। कहानी कहीं-कहीं भटकती हुई लगती है, लेकिन फिर भी ये अपने लेवल पर काफी अच्छी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों