आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने महिला का किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी फिल्म की डबिंग भी महिला की आवाज़ में की है। वो स्क्रीन पर काफी अच्छे लग रहे हैं और उन्हें देखकर लग रहा था कि वाकई कितनी बड़ी बात है किसी हीरो के लिए स्क्रीन पर हिरोइन का किरदार निभाना। भारत में माचो मैन की तरह दिखने वाले हीरो अगर हिरोइन का किरदार निभाएंगे तो यकीनन अलग तो लगेगा। पर ऐसा पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नहीं हुआ है। अगर मैं आपको बताऊं कि सैफ अली खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई हीरो हिरोइन की तरह स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं। वैसे तो कई लोगों ने कॉमेडी ही की है, लेकिन कुछ ने सीरियस रोल भी निभाए हैं। पर अगर सिर्फ कॉमेडी की बात की जाए तो भी ये लिस्ट काफी लंबी है।
Dream girl: आयुष्मान खुराना ही नहीं, सैफ से लेकर अमिताभ तक ये 10 हीरो बन चुके हैं स्क्रीन पर हिरोइन
आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl तो जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन वो अकेले नहीं हैं जिन्होंने बॉलीवुड में हिरोइन का रोल निभाया है।