Dream girl: आयुष्मान खुराना ही नहीं, सैफ से लेकर अमिताभ तक ये 10 हीरो बन चुके हैं स्क्रीन पर हिरोइन

आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl तो जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन वो अकेले नहीं हैं जिन्होंने बॉलीवुड में हिरोइन का रोल निभाया है।
Shruti Dixit

आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने महिला का किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी फिल्म की डबिंग भी महिला की आवाज़ में की है। वो स्क्रीन पर काफी अच्छे लग रहे हैं और उन्हें देखकर लग रहा था कि वाकई कितनी बड़ी बात है किसी हीरो के लिए स्क्रीन पर हिरोइन का किरदार निभाना। भारत में माचो मैन की तरह दिखने वाले हीरो अगर हिरोइन का किरदार निभाएंगे तो यकीनन अलग तो लगेगा। पर ऐसा पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नहीं हुआ है।  अगर मैं आपको बताऊं कि सैफ अली खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई हीरो हिरोइन की तरह स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं। वैसे तो कई लोगों ने कॉमेडी ही की है, लेकिन कुछ ने सीरियस रोल भी निभाए हैं। पर अगर सिर्फ कॉमेडी की बात की जाए तो भी ये लिस्ट काफी लंबी है।  

1 अमिताभ बच्चन-

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी फिल्म 'लावारिस' के एक गाने 'मेरे अंगने में' के लिए महिला वाला किरदार निभाया था। उन्होंने गाने में कई बार कास्ट्यूम बदल कर अलग-अलग महिलाओं का किरदार निभाया था। 

10 कमल हसन-

अगर इस लिस्ट में हम कमल हसन का नाम नहीं लिखेंगे तो ये गलत होगा। कमल हसन ने चाची 420 में अपनी अदाकारी से हम सभी को लुभाया था। 

2 सैफ अली खान और राम कपूर -

सैफ अली खान और राम कपूर दोनों ने ही अपनी अदाकारी से ही नहीं बल्कि अपने महिला वाले रोल से फिल्म 'हमशकल' में हमें हंसाया था। सैफ अली खान और राम कपूर दोनों ही काफी कातिलाना लग रहे थे। 

3 रितेश देशमुख-

रितेश देखमुख ने एक बार नहीं बल्कि दो बार महिला बनकर अपने दर्शकों को हंसाया है। फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' और 'हमशकल' दोनों में ही रितेश काफी क्यूट लड़की बने हैं। 

4 आमिर खान-

आमिर खान यानी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी फिल्म 'बाज़ी' के एक गाने 'डोले डोले दिल' में आमिर खान ने महिला का किरदार निभाया है। 

5 संजय दत्त-

बॉलीवुड के एक्शन हीरो की बात हो तो हमारे मुन्ना भाई कहां पीछे रह सकते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो खुद महिला के किरदार में नहीं दिखे। संजय दत्त फिल्म 'मेरा फैसला' में महिला के किरदार में आए थे। 

6 ऋषि कपूर-

ऋषि कपूर बहुत खूबसूरत हीरो हैं। फिल्म 'रफूचक्कर' में उन्होंने बता दिया था कि वो खूबसूरत हिरोइन भी बन सकते हैं। ऋषि कपूर इस फिल्म में कई गानों पर डांस भी कर चुके हैं। 

7 श्रेयस तलपड़े और जावेद जाफरी-

ये दोनों ही हीरो फिल्म 'पेइंग गेस्ट' के लिए महिला के किरदार में रहे थे और वो कितनी अच्छी तरह सजे थे वो तो यहां दिख ही रहा है। 

8 गोविंदा-

अगर हम उन एक्टर्स की बात कर रहे हैं जो महिला बने हैं तो गोविंदा को भूला नहीं जा सकता। फिल्म 'आंटी नंबर 1' में गोविंदा जिस तरह खूबसूरती से आंटी बने थे वो तो याद ही होगा आपको। गुलाबी रंग के लहंगे से लाल रंग की साड़ी तक गोविंदा ने सब कुछ पहना है। 

9 अजय देवगन-

अजय देवगन भी फिल्म गोलमाल में महिला के किरदार में दिखे थे। उन्हें देखकर आपके मन में क्या आया ये तो आप खुद ही बता दीजिए। 

Bollywood Actor Bollywood Actress Bollywood Army Films Ayushmann Khurrana dream girl